गिनती 26:56 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)56 उनका भूमि-भाग बड़े और छोटे कुल के मध्य में चिट्ठी डालकर बांटा जाएगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल56 वह प्रदेश जिसे मैंने लोगों को देने का वचन दिया, उनके उत्तराधिकार में होगा। यह बड़े और छोटे परिवार समूहों को दिया जाएगा। निर्णय करने के लिए तुम्हें पासे फेंकने होंगे।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible56 चाहे बहुतों का भाग हो चाहे थोड़ों का हो, जो जो भाग बांटे जाएं वह चिट्ठी डालकर बांटे जाए॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)56 चाहे बहुतों का भाग हो चाहे थोड़ों का हो, जो जो भाग बाँटे जाएँ वह चिट्ठी डालकर बाँटे जाएँ।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल56 वह प्रदेश बड़े और छोटे परिवार समूहों को पासे फेंककर मीरास बांट दिया जाएगा.” अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201956 चाहे बहुतों का भाग हो चाहे थोड़ों का हो, जो-जो भाग बाँटे जाएँ वह चिट्ठी डालकर बाँटे जाएँ।” अध्याय देखें |