Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




गिनती 26:50 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

50 ये ही अपने-अपने गोत्र के अनुसार नफ्‍ताली के गोत्र थे, जिनमें पुरुषों की संख्‍या पैंतालीस हजार चार सौ थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

50 नप्ताली के परिवार समूह के ये परिवार थे। इसमें पुरुषों की कुल संख्या पैंतालीस हजार चार सौ थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

50 अपने कुलों के अनुसार नप्ताली के कुल ये ही थे; और इन में से जो गिने गए वे पैंतालीस हजार चार सौ पुरूष थे॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

50 अपने कुलों के अनुसार नप्‍ताली के कुल ये ही थे; और इनमें से जो गिने गए वे पैंतालीस हज़ार चार सौ पुरुष थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

50 नफताली के परिवार समूह के ये परिवार थे. इसमें पुरुषों की कुल संख्या 45,400 थी.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

50 अपने कुलों के अनुसार नप्ताली के कुल ये ही थे; और इनमें से जो गिने गए वे पैंतालीस हजार चार सौ पुरुष थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




गिनती 26:50
3 क्रॉस रेफरेंस  

मान ले, यदि पचास धार्मिकों में पाँच कम हों, तो क्‍या तू पाँच के कम हो जाने के कारण समस्‍त नगर को नष्‍ट कर देगा?’ उसने कहा, ‘यदि मुझे वहाँ पैंतालीस धार्मिक मिलेंगे तो मैं उसको नष्‍ट नहीं करूँगा।’


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों