गिनती 23:27 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)27 बालाक ने बिल्आम से कहा, ‘आओ, मैं तुम्हें दूसरे स्थान पर ले जाऊंगा। सम्भवत: यह परमेश्वर की दृष्टि में उचित प्रतीत हो कि तुम वहाँ से मेरे लिए उन्हें श्राप दो।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबल27 तब बालाक ने बिलाम से कहा, “इसलिए तुम मेरे साथ दूसरे स्थान पर चलो। सम्भव है कि परमेश्वर प्रसन्न हो जाये और तुम्हें उस स्थान से शाप देने दे।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible27 बालाक ने बिलाम से कहा चल, मैं तुझ को एक और स्थान पर ले चलता हूं; सम्भव है कि परमेश्वर की इच्छा हो कि तू वहां से उन्हें मेरे लिये शाप दे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)27 बालाक ने बिलाम से कहा, “चल, मैं तुझ को एक और स्थान पर ले चलता हूँ; सम्भव है कि परमेश्वर की इच्छा हो कि तू वहाँ से उन्हें मेरे लिये शाप दे।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल27 तब बालाक ने बिलआम से विनती की, “कृपा कर आइए, मैं आपको एक दूसरी जगह पर ले चलूंगा. हो सकता है यह परमेश्वर को ठीक लगे और आप मेरी ओर से उन्हें शाप दे दें.” अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201927 बालाक ने बिलाम से कहा, “चल मैं तुझको एक और स्थान पर ले चलता हूँ; सम्भव है कि परमेश्वर की इच्छा हो कि तू वहाँ से उन्हें मेरे लिये श्राप दे।” अध्याय देखें |
अब कृपाकर, तुम आओ और मेरे हेतु इन लोगों को श्राप दो; क्योंकि ये मुझसे अधिक शक्तिशाली हैं। तब कदाचित् मैं इन्हें पराजित कर सकूंगा, और अपने देश से बाहर निकाल सकूंगा। यह मैं जानता हूं, जिस व्यक्ति को तुम आशिष देते हो, वह आशिष से परिपूर्ण हो जाता है, और जिस व्यक्ति को श्राप देते हो, वह श्रापित होता है।’