Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




गिनती 21:20 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

20 वे बामोत से उस घाटी की ओर गए, जो मोआब के क्षेत्र में है, और जो पिस्‍गा के उस शिखर की ओर है जो मरुस्‍थल की ओर झुका है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

20 लोगों ने बामोत घाटी की यात्रा की। इस स्थान पर पिसगा पर्वत की चोटी मरुभूमि के ऊपर दिखाई पड़ती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

20 और बामोत से कूच करके उस तराई तक जो मोआब के मैदान में है, और पिसगा के उस सिक्के तक भी जो यशीमोन की ओर झुका है पहुंच गए॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

20 और बामोत से कूच करके उस तराई तक जो मोआब के मैदान में है, और पिसगा के उस सिरे तक भी जो यशीमोन की ओर झुका है पहुँच गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

20 बामोथ से उस घाटी की ओर, जो मोआब देश में है तथा पिसगाह पर्वत शिखर, जो निर्जन प्रदेश के सामने है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

20 और बामोत से कूच करके उस तराई तक जो मोआब के मैदान में है, और पिसगा के उस सिरे तक भी जो यशीमोन की ओर झुका है पहुँच गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




गिनती 21:20
11 क्रॉस रेफरेंस  

मत्तानाह से नहलीएल, और नहलीएल से बामोत।


इस्राएलियों ने एमोरी राजा सीहोन के पास दूत भेजे और कहा,


इस्राएलियों ने प्रस्‍थान किया, और मोआब के मैदानों में यर्दन नदी के उस पार, यरीहो नगर के सम्‍मुख पड़ाव डाला।


अत: वह उसे सोपीम नामक मैदान में, पिस्‍गा की चोटी पर ले गया। उसने वहाँ सात वेदियां बनाईं और प्रत्‍येक वेदी पर एक बैल और एक मेढ़ा चढ़ाया।


अत: बालाक बिल्‍आम को पओर की चोटी पर ले गया, जो मरुस्‍थल की ओर झुकी है।


मूसा और पुरोहित एलआजर ने मोआब के मैदान में, यर्दन नदी के तट पर यरीहो नगर के सामने इस्राएली पुरुषों की गणना की थी। उनके द्वारा गिने हुए पुरुषों की संख्‍या यही थी।


मोआब देश में, यर्दन नदी के उस पार उन्‍होंने स्‍वयं इस व्‍यवस्‍था की व्‍याख्‍या करना आरम्‍भ किया। मूसा ने कहा :


तू पिस्‍गाह के शिखर पर चढ़। वहां से तू अपनी आंखें उत्तर-दक्षिण, पूर्व-पश्‍चिम की ओर उठाना, और स्‍वयं अपनी आंखों से देखना; क्‍योंकि तू इस यर्दन नदी के उस पार नहीं जा सकेगा।


मूसा मोआब के मैदानों को छोड़कर नबो पहाड़ी चोटी पर, पिस्‍गाह के शिखर पर चढ़े, जो यरीहो नगर के सम्‍मुख है। तब प्रभु ने उन्‍हें ये सब प्रदेश दिखाए : गिलआद से दान तक का प्रदेश,


यर्दन नदी के पूर्वीय तट के समस्‍त अराबाह क्षेत्र से अराबाह सागर तक, अर्थात् पिस्‍गाह के ढालों के नीचे तक, समस्‍त देश पर अधिकार कर लिया था।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों