Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




गिनती 18:16 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

16 मनुष्‍य की छुड़ायी जाने वाली संतान को तू एक माह की आयु में निर्धारित मूल्‍य पर छोड़ना। तू उसका विमोचन-मूल्‍य पवित्र स्‍थान की तौल के अनुसार पांच चांदी के सिक्‍के निश्‍चित करना। (एक सिक्‍के में प्राय: बारह ग्राम चांदी होती है।)

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

16 जब वे एक महीने के हो जाए तब तुम्हें उनके लिए भुगतान ले लेना चाहिए। उसका मूल्य दो औंस चाँदी होगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

16 और जिन्हें छुड़ाना हो, जब वे महीने भर के हों तब उनके लिये अपने ठहराए हुए मोल के अनुसार, अर्थात पवित्रस्थान के बीस गेरा के शेकेल के हिसाब से पांच शेकेल लेके उन्हें छोड़ना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

16 और जिन्हें छुड़ाना हो, जब वे महीने भर के हों तब उनके लिये अपने ठहराए हुए मोल के अनुसार, अर्थात् पवित्रस्थान के बीस गेरा के शेकेल के हिसाब से पाँच शेकेल लेके उन्हें छोड़ना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

16 एक महीने के ऊपर की आयु के पशु के लिए तुम अपने आंकलन के आधार पर छुड़ाने का मूल्य तय करोगे; जो पवित्र स्थान की तौल के अनुसार चांदी के पांच शेकेल होंगे, जो बीस गेराह के बराबर होता है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

16 और जिन्हें छुड़ाना हो, जब वे महीने भर के हों तब उनके लिये अपने ठहराए हुए मोल के अनुसार, अर्थात् पवित्रस्थान के बीस गेरा के शेकेल के हिसाब से पाँच शेकेल लेकर उन्हें छोड़ना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




गिनती 18:16
9 क्रॉस रेफरेंस  

जिस व्यक्‍ति की गणना की गई है, वह यह देगा : पवित्र स्‍थान की तौल के अनुसार चाँदी का आधा सिक्‍का (एक सिक्‍के में प्राय: बारह ग्राम है)। वह प्रभु को आधा सिक्‍का भेंट के रूप में देगा।


जो सोना पवित्र-स्‍थान के निर्माण कार्य में, उसके समस्‍त कार्य में प्रयुक्‍त हुआ, जो भेंट के रूप में दिया गया, वह पवित्र-स्‍थान की तौल के अनुसार लगभग एक हजार दो किलो था।


‘शेकेल बीस गेरा का होगा। पांच शेकेल पांच ही शेकेल हों और दस शेकेल दस ही शेकेल। तुम्‍हारा मानेह पचास शेकेल का होगा।


प्रत्‍येक मूल्‍यांकन पवित्र-स्‍थान की तौल में होगा। चांदी का एक सिक्‍का प्राय: बारह ग्राम का होगा।


मनुष्‍य अथवा पशु की प्रत्‍येक पहिलौठी सन्‍तान, जिसे वे मुझ-प्रभु को चढ़ाते हैं, तेरी ही होगी। तू मनुष्‍य की पहिलौठी सन्‍तान को मूल्‍य लेकर मुक्‍त कर देना। इसी प्रकार अशुद्ध पशुओं के पहिलौठे बच्‍चों को भी मूल्‍य लेकर छोड़ देना।


किन्‍तु तू गाय, भेड़ अथवा बकरी के पहिलौठे बच्‍चों को मत छोड़ना। वे पवित्र हैं। तू उनका रक्‍त वेदी पर छिड़कना और उनकी चर्बी मुझ-प्रभु को अग्‍नि में अर्पित सुखद सुगन्‍ध के रूप में जलाना।


लेवीय पुरुषों की संख्‍या से जो इस्राएली समाज के दो सौ तिहत्तर पहिलौठे पुत्र अधिक हैं, उनके विमोचन के लिए


तू प्रति व्यक्‍ति के लिए चांदी के पांच सिक्‍के लेना। ये पवित्र-स्‍थान की तौल के अनुसार हों, अर्थात् एक सिक्‍के में प्राय: बारह ग्राम हो।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों