गिनती 18:10 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)10 तुम उसको परम पवित्र स्थान में खाना, उसको केवल पुरुष खा सकते हैं। वह तेरे लिए पवित्र हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल10 इन सबको सर्वाधिक पवित्र चीज़ों के रूप में खाओ। तुम्हारे परिवार का हर एक पुरुष इसे खाएगा। तुम्हें इसको पवित्र मानना चाहिए। अध्याय देखेंHindi Holy Bible10 उन को परमपवित्र वस्तु जानकर खाया करना; उन को हर एक पुरूष खा सकता है; वे तेरे लिये पवित्र हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)10 उनको परमपवित्र वस्तु जानकर खाया करना; उनको हर एक पुरुष खा सकता है; वे तेरे लिये पवित्र हैं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल10 तुम इनको अति पवित्र भेंटों के रूप में खाया करोगे. यह हर एक पुरुष के लिए पवित्र अंश होगा. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201910 उनको परमपवित्र वस्तु जानकर खाया करना; उनको हर एक पुरुष खा सकता है; वे तेरे लिये पवित्र हैं। अध्याय देखें |