Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




गिनती 15:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

7 तुम पेयबलि में अढ़ाई लिटर अंगूर का रस चढ़ाना। यह प्रभु के लिए सुखद सुगन्‍ध होगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

7 और तुम्हें एक चौथाई क्वार्ट दाखमधु पेय भेंट के रूप में तैयार करनी चाहिए। इसे यहोवा को भेंट करो। इसकी सुगन्ध यहोवा को प्रसन्न करेगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

7 और उसका अर्घ यहोवा को सुखदायक सुगन्ध देने वाला तिहाई दिन दाखमधु देना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

7 और उसका अर्घ यहोवा को सुखदायक सुगन्ध देनेवाला तिहाई हीन दाखमधु देना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

7 पेय बलि के रूप में तुम याहवेह को सुखद-सुगंध के लिए एक लीटर दाखमधु चढ़ाओगे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

7 और उसका अर्घ यहोवा को सुखदायक सुगन्ध देनेवाला तिहाई हीन दाखमधु देना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




गिनती 15:7
8 क्रॉस रेफरेंस  

दूसरे दिन धर्मसभा ने प्रभु को बलि चढ़ाई। उन्‍होंने प्रभु को बलि में एक हजार बैल, एक हजार मेढ़े और एक हजार मेमने चढ़ाए। इनके साथ उन्‍होंने इनकी पेय-बलि भी चढ़ाई। उन्‍होंने समस्‍त इस्राएली राष्‍ट्र के लिए बहुत-सी अन्‍य बलियां चढ़ायीं। उस दिन उन्‍होंने प्रभु के सम्‍मुख अत्‍यधिक आनन्‍द के साथ बलि-भोज को खाया-पिया।


पहले मेमने के साथ दो लिटर पेरकर निकाले हुए तेल से सना हुआ एक किलोमैदा, और पेय-बलि के लिए दो लिटर अंगूर का रस चढ़ाना।


तुम अपनी उस अग्‍नि-बलि अथवा अन्‍य प्रकार की पशु-बलि में अर्पित हर-एक मेढ़े के साथ दो किलो मैदा जो अढ़ाई लिटर तेल से सम्‍मिश्रित होगा, अग्‍नि-बलि में चढ़ाना।


जब तुम मुझ-प्रभु को मन्नत में अथवा सहभागिता-बलि में या अग्‍नि-बलि में बछड़ा चढ़ाओगे,


‘तू इस्राएली समाज को यह आज्ञा देना, उनसे कहना, “तुम मेरा चढ़ावा, अग्‍नि में अर्पित मेरा आहार, मेरी सुखद सुगन्‍ध निर्धारित समय पर चढ़ाने का ध्‍यान रखना।”


उसकी पेय-बलि में प्रत्‍येक मेमने के साथ दो लिटर अंगूर का रस होगा। तुम मुझ-प्रभु को अंगूर के रस की पेय-बलि पवित्र स्‍थान में चढ़ाना।


टोकरी-भर बेखमीर रोटियाँ, तेल सम्‍मिश्रित मैदे की चपातियाँ, तेल से चुपड़ी हुई पूड़ियाँ, अन्न-बलि तथा पेय-बलि।


अंगूर की बेल ने उनसे कहा, “क्‍या मैं अपने रस को त्‍याग दूँ जो देवताओं और मनुष्‍यों को आनन्‍द देता है, और जाकर पेड़ों पर राज्‍य करूँ? कदापि नहीं।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों