Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




गिनती 13:21 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

21 गुप्‍तचर चले गए। उन्‍होंने सिन के निर्जन प्रदेश से, हमात घाटी के प्रवेश-द्वार के निकट रहोब नगर तक पूरे देश का भेद ले लिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

21 तब उन्होंने प्रदेश की छानबीन की। वे जिन मरुभूमि से रहोब और लेबो हमात तक गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

21 सो वे चल दिए, और सीन नाम जंगल से ले रहोब तक, जो हमात के मार्ग में है, सारे देश को देखभालकर उसका भेद लिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

21 इसलिये वे चल दिए, और सीन नामक जंगल से ले रहोब तक, जो हमात के मार्ग में है, सारे देश को देख–भाल कर उसका भेद लिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

21 तब वे चले गए. उन्होंने ज़िन के निर्जन प्रदेश से लेकर लबो-हामाथ के रेहोब तक उस प्रदेश का भेद लिया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

21 इसलिए वे चल दिए, और सीन नामक जंगल से ले रहोब तक, जो हमात के मार्ग में है, सारे देश को देख-भाल कर उसका भेद लिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




गिनती 13:21
15 क्रॉस रेफरेंस  

हमात राज्‍य के राजा तोई ने यह सुना कि दाऊद ने हदद-एजेर की समस्‍त सेना को पराजित कर दिया।


प्रभु ने दमिश्‍क नगर के सम्‍बन्‍ध में यह कहा : ‘जब हमात और अर्पद नगरों ने ये दु:खद समाचार सुने तब वे हताश हो गए। डर से उनके हाथ-पैर फूल गए, वे अशान्‍त सागर के समान कांपने लगे। अशांत सागर को कौन शान्‍त कर सकता है?


कसदी सैनिक राजा सिदकियाह को बन्‍दी बना कर हमात देश के रिबलाह नगर में ले गए। उस समय बेबीलोन का राजा वहां था। उसने सिदकियाह को सजा सुनाई।


फिर सदाद से बेरोत और सिब्रैम नगर तक जाएगी। सिब्रैम दमिश्‍क और हमात के मध्‍य स्‍थित है। सिब्रैम से यह सीमा हसर्हत्तीकोन तक जाएगी, जो हौरान की सीमा पर स्‍थित है।


कलनेह नगर को जाओ, और उसको देखो, और वहाँ से महानगर हमात को। तत्‍पश्‍चात् पलिश्‍ती देश के गत नगर को जाओ क्‍या तुम इन नगर-राज्‍यों से श्रेष्‍ठ हो? क्‍या तुम्‍हारी राज्‍य-सीमाएं इन राज्‍यों की सीमाओं से बड़ी हैं?


पहले महीने में इस्राएली समाज, समस्‍त इस्राएली मंडली, सीन के निर्जन प्रदेश में पहुँची। वे लोग कादेश मरूद्यान में ठहर गए। वहाँ मिर्याम की मृत्‍यु हो गई; और उसे वहीं गाड़ा गया।


क्‍योंकि तुम दोनों ने सीन के निर्जन प्रदेश में मंडली के विवाद के समय मेरे आदेश के प्रति विद्रोह किया था, और उनकी दृष्‍टि में मुझे जलाशय के निकट पवित्र सिद्ध नहीं किया था।’ (यह कादेश का मरीबा नामक जलाशय सीन के निर्जन प्रदेश में है।)


उन्‍होंने एस्‍योन-गेबेर से प्रस्‍थान किया, और सीन (अर्थात् कादेश) के निर्जन प्रदेश में पड़ाव डाला।


तत्‍पश्‍चात् होर पर्वत से हमात-घाटी के प्रवेश-द्वार तक एक रेखा खींचना। यह सीमा-रेखा सदाद पर समाप्‍त होगी।


वे आगे बढ़े और पहाड़ी प्रदेश पर चढ़ गए। उन्‍होंने एश्‍कोल की घाटी में प्रवेश किया, और उस देश का भेद ले लिया।


क्‍योंकि तूने और हारून ने सीन के निर्जन प्रदेश में, मरीबा-कादेश के जलाशय पर इस्राएली समाज के मध्‍य मेरे विश्‍वास को भंग किया था। तुमने इस्राएली समाज के मध्‍य मुझे पवित्र सिद्ध नहीं किया था।


गबाली जाति का प्रदेश, पूर्व में हेर्मोन पर्वत के नीचे स्‍थित बअल-गाद नगर से हमात घाटी के प्रवेश-द्वार तक का समस्‍त लबानोन प्रदेश।


यहूदा कुल के लोगों को उनके परिवारों की संख्‍या के अनुसार चिट्ठी डालने पर यह भूमि-क्षेत्र प्राप्‍त हुआ। दक्षिण में एदोम की सीमा तक, सीन के निर्जन प्रदेश से दक्षिण-पश्‍चिम में कादेश नगर तक।


उस नगर को बचानेवाला कोई न था, क्‍योंकि वह सीदोन देश से दूर था। इसके अतिरिक्‍त उसका सीरिया देश से सम्‍बन्‍ध भी नहीं था। वह बेत-रहोब की घाटी में था। अत: दान कुल के लोगों ने नगर का पुनर्निर्माण किया, और वे उसमें बस गए।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों