गिनती 10:31 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)31 मूसा ने कहा, ‘कृपया, आप हमें मत छोड़िए; क्योंकि आप जानते हैं कि हमें निर्जन प्रदेश में कहां-कहां पड़ाव डालना चाहिए। आप हमारा मार्ग-दर्शन कीजिए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल31 तब मूसा ने कहा, “हमें छोड़ो मत। तुम रेगिस्तान के बारे में हम लोगों से अधिक जानते हो। तुम हमारे पथ पदर्शक हो सकते हो। अध्याय देखेंHindi Holy Bible31 फिर मूसा ने कहा, हम को न छोड़, क्योंकि जंगल में कहां कहां डेरा खड़ा करना चाहिये, यह तुझे ही मालूम है, तू हमारे लिये आंखों का काम देना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)31 फिर मूसा ने कहा, “हम को न छोड़, क्योंकि हमें जंगल में कहाँ कहाँ डेरा खड़ा करना चाहिये, यह तुझे ही मालूम है, तू हमारे लिये आँखों का काम देना। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल31 तो मोशेह ने उससे निवेदन किया, “कृपा कर हमारा साथ मत छोड़ो. तुम जानते हो कि इस मरुभूमि मे पड़ाव डालने के लिए अच्छी जगह कहां-कहां होगी; तुम तो हमारे लिए हमारी आंखें हो सकोगे. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201931 फिर मूसा ने कहा, “हमको न छोड़, क्योंकि जंगल में कहाँ-कहाँ डेरा खड़ा करना चाहिये, यह तुझे ही मालूम है, तू हमारे लिए आँखों का काम करना। अध्याय देखें |