Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




एज्रा 6:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 तब सम्राट दारा ने एक आज्ञा प्रसारित की। अत: बेबीलोन देश के पुरालेखागार में खोजबीन की गई, जहां प्राचीन दस्‍तावेज सुरक्षित रखे गए थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 अत: राजा दारा ने अपने पूर्व के राजाओं के लेखों की जाँच करने का आदेश दिया। वे लेख बाबेल में वहीं रखे थे जहाँ खज़ाना रखा गया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 तब राजा दारा की आज्ञा से बाबेल के पुस्तकालय में जहां खजाना भी रहता था, खोज की गई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 तब राजा दारा की आज्ञा से बेबीलोन के पुस्तकालय में जहाँ खजाना भी रहता था, खोज की गई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

1 तब राजा दारयावेश ने एक राजाज्ञा प्रसारित की और अभिलेखागार में खोज की गई जहां बाबेल में मूल्यवान वस्तुएं संग्रहीत की जाती थी.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

1 तब राजा दारा की आज्ञा से बाबेल के पुस्तकालय में जहाँ खजाना भी रहता था, खोज की गई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




एज्रा 6:1
16 क्रॉस रेफरेंस  

आप अपने पूर्वजों के इतिहास-ग्रन्‍थों में इस नगर के विषय में खोजबीन कीजिए। तब आपको मालूम होगा कि यह नगर प्राचीन काल से ही विद्रोही रहा है। इसने सदा राजाओं और प्रदेशों को नुकसान पहुंचाया है। पुराने समय से ही इस नगर में बलवे होते आए हैं। इसी कारण यह नगर खंडहर कर दिया गया था।


मैंने राजाज्ञा प्रसारित की, और मेरे पूर्वजों के इतिहास-ग्रन्‍थों में यरूशलेम नगर के विषय में खोज-बीन की गई। तब इस बात का पता चला कि यह नगर प्राचीन काल से राजाओं के विरुद्ध विद्रोह करता आया है। इसमें सदा बलवा और विश्‍वासघात होते आए हैं।


‘अत: यदि महाराज उचित समझें तो वहां बेबीलोन में राजकीय पुरा-लेखों में खोजबीन की जाए और यह देखा जाए कि क्‍या वास्‍तव में सम्राट कुस्रू ने यरूशलेम में परमेश्‍वर के भवन का पुनर्निर्माण करने की राजाज्ञा प्रसारित की थी। तत्‍पश्‍चात् महाराज इस मामले में अपनी इच्‍छा हमें सूचित करें।’


उन्‍होंने सात दिन तक बेखमीर रोटी का पर्व आनन्‍द-उल्‍लास से मनाया; क्‍योंकि प्रभु ने उन्‍हें आनंदित किया था, और असीरिया के सम्राट का हृदय उनकी ओर उन्‍मुख किया था। असीरिया के सम्राट ने इस्राएली कौम के परमेश्‍वर के भवन के निर्माण में उनकी सहायता की थी।


मैं यह राजाज्ञा प्रसारित करता हूँ : यदि मेरे राज्‍य के कोई भी इस्राएली व्यक्‍ति, पुरोहित और उप-पुरोहित स्‍वेच्‍छा से यरूशलेम जाना चाहेंगे, तो वे तुम्‍हारे साथ जा सकते हैं।


मैं गरीबों के लिए उनका पिता था; मैं अपरिचितों के मुकदमे की भी जांच- पड़ताल करता और उनकी सहायता करता था।


अत: मैंने कहा, “देख, मैं आ गया हूँ। पुस्‍तक में मेरे विषय में यह लिखा है।


यह परमेश्‍वर की महिमा है कि रहस्‍य, रहस्‍य बना रहे; पर राजा की महिमा तब होती है, जब वह रहस्‍यों से परदा उठाता है।


तू यहूदा प्रदेश के राजा यहोयाकीम के विषय में यह लिखवाना : “प्रभु यों कहता है : तूने यह कह कर चर्मपत्र को जला दिया कि यिर्मयाह ने यह क्‍यों लिखा कि बेबीलोन का राजा निस्‍सन्‍देह यहां आक्रमण करेगा, और इस देश को उजाड़ देगा। वह मनुष्‍य और पशु दोनों को पूर्णत: नष्‍ट कर देगा।


अत: यिर्मयाह ने दूसरा चर्मपत्र लिया, और अपने सचिव बारूक बेन-नेरियाह को दे दिया। बारूक ने यिर्मयाह के मुंह से सुन-सुन कर सब वचन इस चर्मपत्र में लिख लिए जो पहले चर्मपत्र में लिखे थे, और जिसको यहूदा प्रदेश के राजा यहोयाकीम ने आग में जला दिया था। दूसरे चर्मपत्र में उन वचनों के समान अन्‍य वचन भी जोड़ दिए।


तब मैंने देखा कि एक हाथ मेरी ओर बढ़ा। उस हाथ में एक पुस्‍तक थी, जिसमें कुछ लिखा था।


उसने मुझसे कहा, ‘ओ मानव-संतान! जो तुझे खाने के लिए दिया जा रहा है, उसको खा ले। तू इस पुस्‍तक को खा, और फिर इस्राएल के कुल के पास जा, और उन्‍हें मेरे सन्‍देश सुना।’


दानिएल, इसलिए तू यह बात जान और इसको समझ कि जिस क्षण यरूशलेम नगर के पुनर्निर्माण और उसको पुन: बसाने की आज्ञा प्रसारित की जाएगी, उस समय से लेकर ‘अभिषिक्‍त’, जो “नेता’ भी है, के आगमन के समय तक वर्षों के सात सप्‍ताह होंगे। तब वर्षों के बासठ सप्‍ताहों तक संकट काल आएगा। इस संकट-काल में नगर पुन: निर्मित होगा। उसके चौक पुन: बनेंगे और खाई फिर खोदी जाएगी।


इसके बाद मैंने देखा कि जो सिंहासन पर विराजमान है, उसके दाहिने हाथ में एक लपेटी हुई पुस्‍तक है, जिस पर दोनों ओर लिखा हुआ है और जिसे सात मोहरें लगा कर बन्‍द कर दिया गया है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों