उत्पत्ति 49:22 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)22 ‘यूसुफ फलवन्त डाल है, झरने के किनारे लगी फलवन्त डाल, उसकी शाखाएँ दीवार पर फैली हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल22 “यूसुफ बहुत सफल है। यूसुफ फलों से लदी अंगूर की बेल के समान है। वह सोते के समीप उगी अँगूर की बेल की तरह है, बाड़े के सहारे उगी अँगूर की बेल की तरह है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible22 यूसुफ बलवन्त लता की एक शाखा है, वह सोते के पास लगी हुई फलवन्त लता की एक शाखा है; उसकी डालियां भीत पर से चढ़कर फैल जाती हैं॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)22 यूसुफ फलवन्त लता की एक शाखा* है, वह सोते के पास लगी हुई फलवन्त लता की एक शाखा है; उसकी डालियाँ भीत पर से चढ़कर फैल जाती हैं। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल22 यूसुफ फलवंत शाखा है, वह सोते के पास लगी हुई फलवंत दाखलता की एक शाखा है; उसकी डालियाँ दीवार पर चढ़कर फैल जाती हैं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल22 “योसेफ़ तो फल से भरी एक शाखा है जो सोते के पास लगी हुई फलवंत लता की एक शाखा है जो बाड़े के सहारे चढ़ी हैं. अध्याय देखें |