उत्पत्ति 47:30 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)30 वरन् जब मैं अपने मृत पूर्वजों के साथ सोऊं तब मुझे मिस्र देश से ले जाना और मेरे पूर्वजों के कब्रिस्तान में गाड़ना।’ यूसुफ ने उत्तर दिया, ‘मैं आपके वचन के अनुसार करूँगा।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबल30 उसी जगह मुझे दफनाना जिस जगह मेरे पूर्वज दफनाए गए हैं। मुझे मिस्र से बाहर ले जाना और मेरे परिवार के कब्रिस्तान में दफनाना।” यूसुफ ने उत्तर दिया, “मैं वचन देता हूँ कि वही करूँगा जो आप कहते हैं।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible30 जब तू अपने बापदादों के संग सो जाएगा, तब मैं तुझे मिस्र से उठा ले जा कर उन्हीं के कबरिस्तान में रखूंगा; तब यूसुफ ने कहा, मैं तेरे वचन के अनुसार करूंगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)30 जब मैं अपने बापदादों के संग सो जाऊँगा, तब तू मुझे मिस्र से उठा ले जाकर उन्हीं के क़ब्रिस्तान में रखेगा।” तब यूसुफ ने कहा, “मैं तेरे वचन के अनुसार करूँगा।” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल30 जब मैं अपने पूर्वजों के साथ सो जाऊँ, तो तू मुझे मिस्र से ले जाकर उन्हीं के कब्रिस्तान में मिट्टी देना।” तब यूसुफ ने कहा, “मैं तेरे वचन के अनुसार करूँगा।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल30 जब मैं चिर-निद्रा में अपने पूर्वजों से जा मिलूं, तब मुझे मिस्र देश से ले जाना और पूर्वजों के साथ उन्हीं के पास मुझे दफ़नाना.” योसेफ़ ने कहा, “मैं ऐसा ही करूंगा जैसा आपने कहा है.” अध्याय देखें |