उत्पत्ति 45:20 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)20 वे अपने सामान की चिन्ता न करें, क्योंकि समस्त मिस्र देश की सर्वोत्तम वस्तुएँ उनकी ही हैं।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबल20 उनकी कोई भी चीज़ यहाँ लाने की चिन्ता न करो। हम उन्हें मिस्र में जो कुछ सबसे अच्छा है, देंगे।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible20 और अपनी सामग्री का मोह न करना; क्योंकि सारे मिस्र देश में जो कुछ अच्छे से अच्छा है सो तुम्हारा है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)20 और अपनी सामग्री का मोह न करना क्योंकि सारे मिस्र देश में जो कुछ अच्छे से अच्छा है वह तुम्हारा है’।” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल20 अपने सामान की चिंता न करना, क्योंकि मिस्र देश की अच्छी से अच्छी वस्तुएँ तुम्हारी ही हैं।’ ” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल20 अपने सामान की चिंता न करना, क्योंकि मिस्र देश में जो कुछ सर्वोत्तम है, वह सब तुम्हारा ही है.’ ” अध्याय देखें |
अत: तुम उन जातियों से विवाह-सम्बन्ध स्थापित न करना : न अपनी पुत्रियों का विवाह उनके पुत्रों से करना, और न ही अपने पुत्रों का विवाह उनकी पुत्रियों से करना। उनकी सुख-समृद्धि की कामना मत करना। तब तुम शक्तिशाली बनोगे, उस देश की उत्तमोत्तम वस्तुओं का उपभोग करोगे, और अपने बाद अपनी सन्तान को उसे पैतृक-अधिकार में छोड़ जाओगे।”