Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 44:17 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

17 यूसुफ ने कहा, ‘ऐसा कार्य मुझसे दूर ही रहे। जिस व्यक्‍ति के अधिकार में चषक पाया गया है, वही मेरा गुलाम बनेगा। तुम लोग सकुशल अपने पिता के पास चले जाओ।’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

17 किन्तु यूसुफ ने कहा, “मैं तुम सभी को दास नहीं बनाउँगा। केवल वह व्यक्ति जिसने प्याला चुराया है, मेरा दास होगा। अन्य तुम लोग शान्ति से अपने पिता के पास जा सकते हो।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

17 उसने कहा, ऐसा करना मुझ से दूर रहे: जिस जन के पास कटोरा निकला है, वही मेरा दास होगा; और तुम लोग अपने पिता के पास कुशल क्षेम से चले जाओ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

17 उसने कहा, “ऐसा करना मुझ से दूर रहे, जिस जन के पास कटोरा निकला है वही मेरा दास होगा; और तुम लोग अपने पिता के पास कुशल क्षेम से चले जाओ।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

17 उसने कहा, “ऐसा करना मुझसे दूर ही रहे, जिस व्यक्‍ति के पास से वह कटोरा मिला है, वही मेरा दास होगा; परंतु जहाँ तक तुम्हारी बात है, तुम शांति से अपने पिता के पास चले जाओ।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

17 योसेफ़ ने उत्तर दिया, “मैं ऐसा कभी नहीं कर सकता. मेरा दास वही व्यक्ति बनाया जाएगा, जिसके बोरे में वह कटोरा पाया गया है. शेष आप सभी अपने पिता के पास शांतिपूर्वक लौट जाएं.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 44:17
10 क्रॉस रेफरेंस  

तू ऐसा कार्य करने से सदा दूर रहे कि दूराचारियों के साथ धार्मिक भी मारे जाएँ। धार्मिकों की दशा दुराचारियों के सदृश हो, यह कार्य तुझसे कभी न हो। क्‍या सारी पृथ्‍वी का न्‍यायाधीश उचित न्‍याय न करेगा?’


कि जैसे हमने आपको स्‍पर्श भी नहीं किया था, वरन् आपके साथ केवल भलाई की थी और शान्‍तिपूर्वक आपको विदा किया था, वैसे ही आप हमसे कोई बुरा व्‍यवहार नहीं करेंगे। अब आप प्रभु की आशिष पाए हुए व्यक्‍ति हैं।’


यूसुफ ने तीसरे दिन उनसे कहा, ‘यह कार्य करो तो तुम जीवित रहोगे, क्‍योंकि मैं परमेश्‍वर से डरता हूँ।


गृह-प्रबन्‍धक ने कहा, ‘तो अब तुम्‍हारे कथन के अनुसार हो। परन्‍तु वही व्यक्‍ति मेरा गुलाम बनेगा, जिसके पास चषक पाया जाएगा। शेष व्यक्‍ति निर्दोष माने जाएँगे।’


यहूदा ने कहा, ‘हम अपने स्‍वामी से क्‍या कह सकते हैं? हम क्‍या बोलें? हम कैसे अपने को निर्दोष सिद्ध करें? परमेश्‍वर ने आपके सेवकों के दुष्‍कर्म का पता लगा लिया है। अब हम और वह, जिसके पास चषक पाया गया, आपके गुलाम हैं।’


तब यहूदा, यूसुफ के निकट आया। उसने कहा, ‘हे मेरे स्‍वामी, कृपया अपने सेवक को अनुमति दीजिए कि वह आपसे कुछ कह सके। आपके सेवक पर आपका क्रोध न भड़के; क्‍योंकि आप स्‍वयं फरओ के सदृश हैं।


इस्राएल का परमेश्‍वर बोला, “इस्राएल की चट्टान” ने मुझसे यह कहा : “मनुष्‍यों पर न्‍यायपूर्वक राज्‍य करने वाला, परमेश्‍वर की भक्‍ति करते हुए शासन करने वाला शासक


परमेश्‍वर कहता है: ‘निर्धारित समय पर, जिसे मैं ही ठहराऊंगा, निष्‍पक्षता से मैं न्‍याय करूंगा।


जो मनुष्‍य दुर्जनों का पक्ष लेता और सज्‍जनों को दोषी बताता है, उसके दोनों कार्य प्रभु की दृष्‍टि में घृणित हैं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों