उत्पत्ति 41:37 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)37 यह परामर्श फरओ और उसके सब कर्मचारियों को भला लगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल37 फ़िरौन को यह अच्छा विचार मालूम हुआ। इससे सभी अधिकारी सहमत थे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible37 यह बात फिरौन और उसके सारे कर्मचारियों को अच्छी लगी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)37 यह बात फ़िरौन और उसके सारे कर्मचारियों को अच्छी लगी। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल37 यह बात फ़िरौन को, और उसके सब कर्मचारियों को अच्छी लगी। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल37 फ़रोह तथा सब कर्मचारियों को लगा कि यह जवाबदारी योसेफ़ को ही दी जाये. अध्याय देखें |
अहाब ने नाबोत से कहा, ‘तुम अपना अंगूर का उद्यान मुझे दे दो। मैं वहां अपने लिए साग-भाजी का बाग लगाऊंगा; क्योंकि तुम्हारा अंगूर-उद्यान मेरे महल के समीप है। मैं तुम्हें उसके बदले में उससे अच्छा अंगूर का उद्यान दूंगा। अथवा यदि तुम्हें अपनी दृष्टि में यह बात उचित प्रतीत होगी तो मैं तुम्हें उसका मूल्य चांदी के सिक्के में चुका सकता हूँ।’