Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 41:37 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

37 यह परामर्श फरओ और उसके सब कर्मचारियों को भला लगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

37 फ़िरौन को यह अच्छा विचार मालूम हुआ। इससे सभी अधिकारी सहमत थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

37 यह बात फिरौन और उसके सारे कर्मचारियों को अच्छी लगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

37 यह बात फ़िरौन और उसके सारे कर्मचारियों को अच्छी लगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

37 यह बात फ़िरौन को, और उसके सब कर्मचारियों को अच्छी लगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

37 फ़रोह तथा सब कर्मचारियों को लगा कि यह जवाबदारी योसेफ़ को ही दी जाये.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 41:37
10 क्रॉस रेफरेंस  

यह भोजन-सामग्री देश के निमित्त अकाल के उन सात वर्षों के लिए सुरक्षित रहेगी, जो मिस्र देश पर आएंगे, जिससे मिस्र देश अकाल से विनष्‍ट न हो जाए।’


फरओ ने अपने कर्मचारियों से कहा, ‘क्‍या हम इस व्यक्‍ति के सदृश, जिसमें परमेश्‍वर का आत्‍मा है, किसी दूसरे व्यक्‍ति को पा सकते हैं?’


जब फरओ के राजभवन में यह समाचार पहुँचा कि यूसुफ के भाई आए हैं, तब वह और उसके कर्मचारी आनन्‍दित हुए।


सब लोगों ने इस बात पर ध्‍यान दिया। उन्‍हें यह बात पसन्‍द आई। जो कुछ राजा दाऊद ने किया, वह सब लोगों को भला लगा।


अहाब ने नाबोत से कहा, ‘तुम अपना अंगूर का उद्यान मुझे दे दो। मैं वहां अपने लिए साग-भाजी का बाग लगाऊंगा; क्‍योंकि तुम्‍हारा अंगूर-उद्यान मेरे महल के समीप है। मैं तुम्‍हें उसके बदले में उससे अच्‍छा अंगूर का उद्यान दूंगा। अथवा यदि तुम्‍हें अपनी दृष्‍टि में यह बात उचित प्रतीत होगी तो मैं तुम्‍हें उसका मूल्‍य चांदी के सिक्‍के में चुका सकता हूँ।’


जब तक उसका कथन पूरा न हुआ, तब तक प्रभु का वचन उसे कसौटी पर कसता रहा।


धार्मिक मनुष्‍य के शब्‍द सर्वोत्तम चांदी के सदृश बहुमूल्‍य होते हैं; पर दुर्जन के विचारों का कोई मूल्‍य नहीं होता।


ठीक अवसर पर कही गई बात मानो चांदी की थाली में सोने का सेब है।


उसने सब विपत्तियों से उसको छुड़ाया और उसे मिस्र देश के राजा फरओ की दृष्‍टि में प्रिय तथा बुद्धिमान् बना दिया। फरओ ने यूसुफ को मिस्र का तथा अपने समस्‍त राजभवन का अधिकारी नियुक्‍त किया।


पुरोहित पीनहास और मंडली के नेताओं ने, इस्राएली गोत्रों के परिवारों के मुखियों ने, रूबेन और गाद कुल के तथा अर्ध मनश्‍शे गोत्र के लोगों की यह बात सुनी और उन्‍हें अपनी दृष्‍टि में अच्‍छी लगी।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों