Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 36:20 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

20 ये होरी जातीय सेईर के पुत्र हैं। ये एदोम देश के मूल निवासी हैं : लोटन, शोबल, सिबओन, अना,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

20 एसाव के पहले एदोम में सेईर नामक एक होरी व्यक्ति रहता था। सेईर के पुत्र ये हैं: लोतान, शोबाल, शिबोन, अना

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

20 सेईर जो होरी नाम जाति का था उसके ये पुत्र उस देश में पहिले से रहते थे; अर्थात लोतान, शोबाल, शिबोन, अना,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

20 सेईर जो होरी नामक जाति का था, उसके ये पुत्र उस देश में पहले से रहते थे : लोतान, शोबाल, शिबोन, अना,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

20 सेईर जो उस देश में रहनेवाली होरी जाति का था, उसके पुत्र ये थे : लोतान, शोबाल, सिबोन, अना,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

20 ये उस देश के होरी सेईर के पुत्र हैं: लोतन, शोबल, ज़िबेओन, अनाह,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 36:20
8 क्रॉस रेफरेंस  

और सेईर पर्वत के निवासी होरी जाति को पराजित करते हुए निर्जन प्रदेश की सीमा पर स्‍थित एल-पारन तक पहुँच गए।


ये ही एसाव अर्थात् एदोम के वंशज और उनके मुखिया हैं।


एसाव ने कनान देश की स्‍त्रियों से विवाह किया था। ये उसकी स्‍त्रियाँ थीं: हित्ती जातीय एलोन की पुत्री आदा; अना की पुत्री और हिव्‍वी जातीय सिबओन की नातिन आहलीबामा,


दीशोन, एसर और दीशन। ये ही एदोम देश में सेईर के पुत्र होरी जाति के मुखिया हुए।


इनके पहले होरी जाति के लोग सेईर में रहते थे, परन्‍तु एसाव वंशियों ने उन्‍हें निकाल दिया। उन्‍होंने वहां उनको नष्‍ट कर दिया, और उनके स्‍थान पर स्‍वयं बस गए; जैसा इस्राएली समाज ने अपने अधिकृत देश में किया जिसको प्रभु ने उन्‍हें प्रदान किया था।)


ऐसा ही प्रभु ने सेईर-निवासी एसाव वंशियों के लिए किया था। उसने उनके सामने ही होरी जाति को नष्‍ट कर दिया। उन्‍होंने उन्‍हें निकाल दिया, और वे उनके स्‍थान पर स्‍वयं बस गए; और आज तक बसे हुए हैं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों