Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 30:13 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

13 लिआ ने कहा, ‘मैं कितनी धन्‍य हूँ! स्‍त्रियाँ मुझे धन्‍य-धन्‍य कहेंगी।’ इसलिए उसने उसका नाम ‘आशेर’ रखा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

13 लिआ ने कहा, “मैं बहुत प्रसन्न हूँ।” इसलिए उसने लड़के का नाम आशेर रखा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

13 तब लिआ: ने कहा, मैं धन्य हूं; निश्चय स्त्रियां मुझे धन्य कहेंगी: सो उसने उसका नाम आशेर रखा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

13 तब लिआ: ने कहा, “मैं धन्य हूँ; निश्‍चय स्त्रियाँ मुझे धन्य कहेंगी।” इसलिये उसने उसका नाम आशेर रखा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

13 तब लिआ ने कहा, “मैं कितनी धन्य हूँ; अब स्‍त्रियाँ भी मुझे धन्य कहेंगी।” इसलिए उसने उसका नाम आशेर रखा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

13 तब लियाह ने सोचा, “मैं धन्य हूं और स्त्रियां मुझे धन्य कहेंगी.” इसलिये इस पुत्र का नाम आशेर रखा.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 30:13
8 क्रॉस रेफरेंस  

लिआ की सेविका जिल्‍पा ने याकूब से दूसरे पुत्र को जन्‍म दिया।


ये लिआ की सेविका जिल्‍पा के पुत्र थे : गाद और आशेर। ये ही याकूब के पुत्र हैं, जो उसे पद्दन-अराम क्षेत्र में उत्‍पन्न हुए थे।


आशेर के पुत्र : यिम्‍ना, यिश्‍वा, यिश्वी, बरीआ थे। उनकी बहिन सेरह थी। बरीआ के पुत्र : हेबर और मल्‍कीएल थे।


‘आशेर का अन्न उत्तम होगा; वह राजसी भोजन खिलाया करेगा।


उसके बेटे और बेटियां सोकर उठते ही उसके पैर छूते हैं; जब उसका पति सो कर उठता है, वह भी उस की प्रशंसा करता है।


तोभी मेरी कपोती, मेरी सर्वांग सुन्‍दरी, तू अद्वितीय है। तू अपनी मां की दुलारी, अपनी जननी की निष्‍कलंक कन्‍या है। सभी कन्‍याओं ने, रानियों और उप-पत्‍नियों ने भी तुझे देखकर धन्‍य कहा; उन्‍होंने तेरे रूप की प्रशंसा की :


क्‍योंकि उसने अपनी दासी की दीनता पर कृपा-दृष्‍टि की है। अब से सब पीढ़ियाँ मुझे धन्‍य कहेंगी;


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों