Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 29:22 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

22 लाबान ने उस स्‍थान के लोगों को एकत्र कर एक बड़ा भोज तैयार किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

22 इसलिए लाबान ने उस जगह के सभी लोगों को एक दावत दी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

22 सो लाबान ने उस स्थान के सब मनुष्यों को बुला कर इकट्ठा किया, और उनकी जेवनार की।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

22 अत: लाबान ने उस स्थान के सब मनुष्यों को बुलाकर इकट्ठा किया, और एक भोज दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

22 तब लाबान ने उस स्थान के सब लोगों को बुलाकर एक भोज दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

22 लाबान ने अपने समाज के लोगों को बुलाकर सबको खाना खिलाया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 29:22
9 क्रॉस रेफरेंस  

याकूब ने लाबान से कहा, ‘मेरी पत्‍नी मुझे दीजिए कि मैं उसके पास जाऊं; क्‍योंकि मेरा सेवाकाल समाप्‍त हो गया है।’


किन्‍तु सन्‍ध्‍या समय वह अपनी पुत्री लिआ को लेकर याकूब के पास आया। याकूब ने उसके साथ रात व्‍यतीत की।


तत्‍पश्‍चात् सम्राट ने अपने सब सामंतों और दरबारियों को महा-भोज दिया। यह एस्‍तर के सम्‍मान में दिया गया। सम्राट क्षयर्ष ने अपने अधीन प्रदेशों का कर भी माफ कर दिया, और शाही उदारता के अनुरूप उपहार लुटाए।


स्‍वर्गदूत ने मुझ से कहा, “यह लिखो : धन्‍य हैं वे, जो मेमने के विवाह-भोज में निमन्‍त्रित हैं!” और उसने मुझ से यह भी कहा, “ये परमेश्‍वर के सत्‍य वचन हैं।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों