Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 29:20 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

20 इस प्रकार याकूब ने राहेल के लिए सात वर्ष तक सेवा की। राहेल के प्रति अपने प्रेम के कारण वे सात वर्ष उसे कुछ ही दिन जैसे प्रतीत हुए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

20 इसलिए याकूब ठहरा और सात साल तक लाबान के लिए काम करता रहा। लेकिन यह समय उसे बहुत कम लगा क्योंकि वह राहेल से बहुत प्रेम करता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

20 सो याकूब ने राहेल के लिये सात बरस सेवा की; और वे उसको राहेल की प्रीति के कारण थोड़े ही दिनों के बराबर जान पड़े।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

20 अत: याक़ूब ने राहेल के लिये सात वर्ष सेवा की; और वे उसको राहेल की प्रीति के कारण थोड़े ही दिनों के बराबर जान पड़े।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

20 अत: याकूब ने राहेल के लिए सात वर्ष सेवा की; और वे उसे राहेल से प्रीति के कारण थोड़े ही दिनों के बराबर लगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

20 इसलिये याकोब ने राहेल को पाने के लिए सात वर्ष सेवा की, लेकिन उसे यह समय बहुत कम लगा क्योंकि वह राहेल से बहुत प्रेम करता था.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 29:20
14 क्रॉस रेफरेंस  

इसहाक रिबका को अपनी मां सारा के तम्‍बू में ले गया। उसने रिबका को ग्रहण किया। वह उसकी पत्‍नी बन गई। इसहाक ने उसे प्‍यार किया। इस प्रकार इसहाक को अपनी मां की मृत्‍यु के पश्‍चात् सान्‍त्‍वना प्राप्‍त हुई।


लाबान ने कहा, ‘मैं राहेल को पराए पुरुष को दूँ, इससे तो अच्‍छा है कि मैं उसे तुम्‍हीं को सौंप दूँ। तुम मेरे साथ रहो।’


इसका सप्‍ताह तो पूरा करो। उसके बाद हम यह दूसरी कन्‍या भी तुम्‍हें उस सेवा के बदले में देंगे जो तुम मेरे साथ सात वर्ष तक करोगे।’


याकूब राहेल के पास भी गया। पर उसने लिआ से अधिक राहेल से प्रेम किया। उसने सात वर्ष और लाबान की सेवा की।


मुझे मेरी पत्‍नियाँ, मेरी सन्‍तान दीजिए जिनके लिए मैंने आपकी सेवा की है। मुझे जाने दीजिए, क्‍योंकि जो सेवा मैंने आपकी की है, उसे आप जानते हैं।’


क्‍या पिता ने हमें पराया नहीं समझा? हमें बेच दिया, और हमारे मूल्‍य के रूप में जो कुछ प्राप्‍त हुआ उसे स्‍वयं खा गए।


युवक शकेम ने उसकी मांग को पूरा करने में विलम्‍ब नहीं किया; क्‍योंकि वह याकूब की पुत्री को बहुत चाहता था। वह अपने पिता के समस्‍त परिवार में सर्वाधिक सम्‍मानित व्यक्‍ति था।


याकूब सीरिया देश को भाग गया था। वहाँ इस्राएल ने पत्‍नी प्राप्‍त करने के लिए गुलामी की। स्‍त्री प्राप्‍त करने के लिए वह चरवाहा बना।


प्रभु ने नबी के द्वारा इस्राएल को मिस्र देश से बाहर निकाला, नबी के द्वारा ही उसने इस्राएल को सुरक्षित रखा।


वह सब कुछ ढाँक देता है, सब कुछ पर विश्‍वास करता है, सब कुछ की आशा करता और सब कुछ सह लेता है।


क्‍योंकि मसीह का प्रेम हमें प्रेरित करता रहता है। हम तो यह समझ गये हैं कि जब एक सब के लिए मर गया, तब सभी मर गये हैं।


आप प्रेम के मार्ग पर चलें, जिस तरह मसीह ने हम लोगों से प्रेम किया और सुगन्‍धित भेंट तथा बलि के रूप में परमेश्‍वर के प्रति अपने को हमारे लिए अर्पित कर दिया।


शाऊल के कर्मचारियों ने दाऊद के कानों में ये बातें कहीं। दाऊद ने उत्तर दिया, ‘क्‍या तुम अपनी दृष्‍टि में इस बात को साधारण समझते हो कि मैं गरीब और मामूली आदमी होकर भी राजा का दामाद बनूं?’


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों