Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




आमोस 1:5 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

5 मैं दमिश्‍क के प्रवेश-द्वार की अर्गला को तोड़ूंगा; मैं आवेन घाटी के निवासियों को, बेत-एदेन के राजदण्‍डधारी शासक को मिटा दूंगा। सीरिया देश के निवासी कीर में निर्वासित होंगे।’ प्रभु ने यह कहा है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

5 “मैं दमिश्क क द्वार की मजबूत छड़ों को भी तोड़ दूँगा। आवेन की घाटी में सिंहासन पर बैठाने वाले व्यक्ति को भी मैं नष्ट करुँगा। एदेन में राजदण्ड धारण करने वाले राजा को भी मैं नष्ट करुँगा। अराम के लोग पराजित होंगे। लोग उन्हें बन्दी बनाकर कीर देश में ले जाएंगे।” यहोवा ने वह सब कहा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

5 मैं दमिश्क के बेण्डों को तोड़ डालूंगा, और आवेन नाम तराई के रहने वालों को और एदेन के घर में रहने वाले राजदण्डधारी को नाश करूंगा; और अराम के लोग बंधुए हो कर कीर को जाएंगे, यहोवा का यही वचन है॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

5 मैं दमिश्क के बेण्डों को तोड़ डालूँगा, और आवेन नामक तराई के रहनेवालों को और बेतएदेन के घर में रहनेवाले राजदण्डधारी को नष्‍ट करूँगा; और अराम के लोग बन्दी होकर कीर को जाएँगे, यहोवा का यही वचन है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

5 दमेशेक नगर के प्रवेश द्वार को मैं तोड़ डालूंगा; और आवेन घाटी के राजा को, और बेथ-एदेन में राजदंड धरनेवाले को, मैं नाश कर दूंगा. अरामवासी कीर में बंधुआई में चले जाएंगे,” यह याहवेह का कहना है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

5 मैं दमिश्क के बेंड़ों को तोड़ डालूँगा, और आवेन नामक तराई के रहनेवालों को और बेतएदेन के घर में रहनेवाले राजदण्डधारी को नष्ट करूँगा; और अराम के लोग बन्दी होकर कीर को जाएँगे, यहोवा का यही वचन है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




आमोस 1:5
14 क्रॉस रेफरेंस  

यारोबआम के शेष कार्यों का विवरण, उसके समस्‍त कार्यों का, उसके वीरतापूर्ण कार्यों का विवरण, ‘इस्राएल प्रदेश के राजाओं का इतिहास-ग्रन्‍थ’ में लिखा हुआ है। उसने किस प्रकार दमिश्‍क और हमात नगरों को जीतकर इस्राएली राज्‍य में सम्‍मिलित किए थे, इसका भी विवरण उस ग्रन्‍थ में लिखा हुआ है।


असीरिया के राजा ने आहाज के सन्‍देश को सुना। उसने सीरिया की राजधानी दमिश्‍क पर आक्रमण कर दिया। उसने दमिश्‍क नगर पर अधिकार कर लिया। उसने राजा रसीन को मार डाला, और उसकी प्रजा को बन्‍दी बनाकर कीर नगर ले गया।


एलाम ने तरकश उठा लिया, सीरिया घोड़े पर सवार हुआ, कीर ने अपनी ढाल निकाल ली।


इस्राएल का पवित्र परमेश्‍वर, तुम्‍हारा विमोचक प्रभु, यों कहता है : ‘मैं तुम्‍हारे हित के लिए सेना को बेबीलोन देश भेजूंगा। मैं सब जंजीरें तोड़ डालूंगा। मैं कसदी सेना का हर्ष-निनाद विलाप में बदल दूंगा।


क्‍योंकि बालक “मां” और “पिताजी” बोलना सीख भी नहीं पाएगा, कि उसके पूर्व असीरिया देश का राजा दमिश्‍क नगर की धन-सम्‍पत्ति और सामरी नगर की अपार लूट अपने देश को भेज देगा।’


शकुन बिचारनेवालों पर तलवार चलेगी, और वे मूर्ख बन जाएंगे। उसके योद्धाओं पर तलवार का प्रहार होगा, और वे नष्‍ट हो जाएंगे।


बेबीलोन के योद्धाओं ने हथियार डाल दिए हैं, वे किलों में दुबककर बैठे हैं। उनका मनोबल समाप्‍त हो गया है; मानो उन्‍होंने औरतों के समान चूड़ियां पहिन ली हैं! बेबीलोन के निवास स्‍थानों में आग लग गई है; उसके प्रवेश-द्वारों की अर्गलाएं टूट गई हैं।


उसके प्रवेश-द्वार भूमि में धंस गए; प्रभु ने उसकी अर्गलाएँ टुकड़े-टुकड़े कर दीं। उसका राजा और प्रशासक विदेशी राष्‍ट्रों में निर्वासित हैं। व्‍यवस्‍था की मान्‍यता नहीं रहीं; नबियों को प्रभु की ओर से दर्शन नहीं मिलता।


हारान, कन्ने, अदन, शबा, असीरिया और किलमद राष्‍ट्र भी तेरे साथ व्‍यापार करते थे।


ओन और पीवेसेत नगरों के जवान तलवार से वध किए जाएंगे; और उनकी स्‍त्रियाँ गुलाम बनकर विदेश जाएंगी।


इस्राएल के पाप-कर्मों के चिह्‍न, आवेन के पहाड़ी शिखर की वेदियां उजड़ जाएंगी। इस्राएली की वेदियों पर झाड़-झंखाड़ उगने लगेंगे। तब इस्राएली लोग पहाड़ों से कहेंगे : ‘हमें ढक लो!’ और पहाड़ियों से कहेंगे, ‘हम पर गिरो।’


पर तुम बेत-एल की वेदी को मत खोजो, और न गिलगाल की वेदी को जाओ, और न सीमा के पार बएर-शेबा को जाओ। क्‍योंकि गिलगाल का निष्‍कासन होगा, और बेत-एल खण्‍डहर बनेगा।’


‘ओ इस्राएल वंशियों, तुम मेरे लिए इथियोपिओं के समान हो।’ प्रभु यह कहता है, ‘क्‍या मैंने तुम्‍हें मिस्र देश से, पलिश्‍तियों को कप्‍तोर देश से सीरिया-वासियों को कीर देश से नहीं निकाला था?


देख, देख, तेरे सैनिकों ने हाथ में चूड़ी पहिन ली है। तेरे देश के सीमा-द्वार शत्रुओं के लिए खुले पड़े हैं। अग्‍नि ने तेरे प्रवेश-द्वार की अर्गलाएँ भस्‍म कर दी हैं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों