अय्यूब 6:10 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)10 तब मुझे शान्ति प्राप्त होती; मैं पीड़ा में भी आनन्दित होता; क्योंकि मैंने पवित्र परमेश्वर के वचनों को कभी अस्वीकार नहीं किया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल10 यदि वह मुझे मारता है तो एक बात का चैन मुझे रहेगा, अपनी अनन्त पीड़ा में भी मुझे एक बात की प्रसन्नता रहेगा कि मैंने कभी भी अपने पवित्र के आदेशों पर चलने से इन्कार नहीं किया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible10 यही मेरी शान्ति का कारण; वरन भारी पीड़ा में भी मैं इस कारण से उछल पड़ता; क्योंकि मैं ने उस पवित्र के वचनों का कभी इनकार नहीं किया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)10 यही मेरी शान्ति का कारण होता; वरन् भारी पीड़ा में भी मैं इस कारण से उछल पड़ता; क्योंकि मैं ने उस पवित्र के वचनों का कभी इन्कार नहीं किया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल10 किंतु तब भी मुझे तो संतोष है, मैं असह्य दर्द में भी आनंदित होता हूं, क्योंकि मैंने पवित्र वचनों के आदेशों का विरोध नहीं किया है. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201910 यही मेरी शान्ति का कारण; वरन् भारी पीड़ा में भी मैं इस कारण से उछल पड़ता; क्योंकि मैंने उस पवित्र के वचनों का कभी इन्कार नहीं किया। अध्याय देखें |