Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




अय्यूब 38:40 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

40 जब वे अपनी मांदों में लेटे हों, आड़ में घात लगाकर बैठे हों?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

40 वे अपनी खोहों में पड़े रहते हैं अथवा झाड़ियों में छिप कर अपने शिकार पर हमला करने के लिये बैठते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

40 जब वे मांद में बैठे हों और आड़ में घात लगाए दबक कर बैठे हों?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

40 जब वे मांद में बैठे हों और आड़ में घात लगाए दबक कर बैठे हों?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

40 जो अपनी कन्दरा में दुबकी बैठी है, अथवा जो झाड़ियों में घात लगाए बैठी है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

40 जब वे माँद में बैठे हों और आड़ में घात लगाए दबक कर बैठे हों?

अध्याय देखें प्रतिलिपि




अय्यूब 38:40
6 क्रॉस रेफरेंस  

यहूदा सिंह का बच्‍चा है। वह, मेरा पुत्र, शिकार पर लौट गया है; वह सिंह जैसा, सिंहनी के सदृश झुककर बैठा है; कौन उसको छेड़कर उठा सकता है?


तब वनपशु अपनी-अपनी गुफा में चले जाते हैं, वे वहाँ अपनी मांदों में रहते हैं।


जब कौवे के बच्‍चे भूख के कारण मुझ-परमेश्‍वर की दुहाई देते हैं, जब वे भोजन की तलाश में निराहार उड़ते- फिरते हैं, तब कौन उनको आहार देता है?


वह एकांत में घात लगाकर बैठता है, जैसे सिंह झाड़ी में। वह घात में बैठता है कि पीड़ित को दबोचे। जब वह पीड़ित को जाल में फंसा लेता है, तब उसे दबोचता है।


देखो, इस्राएली लोगों को! वे सिंहनी के सदृश उठ रहे हैं। वे सिंह के समान स्‍वयं को ऊंचा उठा रहे हैं। जब तक सिंह अपने शिकार को नहीं खाता और अपने अहेर का रक्‍त नहीं पीता तब तक वह नहीं लेटता है।” ’


वह घात लगाकर बैठता है, वह सिंह के सदृश, अथवा सिंहनी के समान लेटता है। कौन उसको उठा सकता है? ओ याकूब, तुझे आशिष देने वाला स्‍वयं आशिष प्राप्‍त करे। किन्‍तु तुझे श्राप देनेवाला स्‍वयं श्रापित हो।’


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों