Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




अय्यूब 38:26 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

26 जिससे वे निर्जन प्रदेश में पानी बरसा सकें, जन-रहित उजाड़-खण्‍ड में वर्षा कर सकें,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

26 अय्यूब, किसने वहाँ भी जल बरसाया, जहाँ कोई भी नहीं रहता है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

26 कि निर्जन देश में और जंगल में जहां कोई मनुष्य नहीं रहता मेंह बरसाकर,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

26 कि निर्जन देश में और जंगल में जहाँ कोई मनुष्य नहीं रहता मेंह बरसाकर,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

26 कि रेगिस्तान प्रदेश में पानी बरसायें, उस बंजर भूमि जहां कोई नहीं रहता,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

26 कि निर्जन देश में और जंगल में जहाँ कोई मनुष्य नहीं रहता मेंह बरसाकर,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




अय्यूब 38:26
16 क्रॉस रेफरेंस  

जब उसने वर्षा का नियम निश्‍चित किया, और मेघ-गर्जन तथा बिजली का मार्ग निर्धारित किया,


वह जल की बूंदे ऊपर खींचता है, और कुहरे के रूप में वर्षा करता है।


परमेश्‍वर पृथ्‍वी को ताड़ित करने के लिए अथवा पृथ्‍वी की भलाई के लिए, या फिर मानव जाति के प्रति अपने प्रेम के वशीभूत यह कार्य करता है।


‘वर्षा की धाराओं के लिए किसने रास्‍ते काटे हैं? कड़कने वाली बिजली के लिए किसने मार्ग बनाया है,


वह पृथ्‍वी पर जल बरसाता है, वह खेतों को सींचता है।


वह मरुभूमि को जलाशय में, निर्जल भूमि को जल के झरनों में बदल देता है।


वह पृथ्‍वी के छोर से बादल उठाता है, वह वर्षा के लिए विद्युत चमकाता है, वह अपने स्‍वर्गिक भण्‍डार-गृहों से पवन बहाता है।


निर्जन प्रदेश में हरियाली फूटती है। पहाड़ियाँ हर्ष से विभूषित हैं।


जब वह बोलता है, तब आकाश में महासागर उमड़ पड़ता है। वह पृथ्‍वी के सीमान्‍तों से कुहरे को उठाता है। वह वर्षा के लिए बिजली चमकाता है, और अपने भण्‍डारगृहों में से पवन बहाता है।


अन्‍य जातियां निस्‍सार मूर्तियों की आशा करती हैं। क्‍या उन में सामर्थ्य है कि वे आकाश से वर्षा कर दें? क्‍या स्‍वयं आकाश वर्षा कर सकता है? हे हमारे प्रभु परमेश्‍वर, क्‍या तू पहले-जैसा ‘वह’ नहीं रहा? प्रभु, हम तेरी ही आस लगाए बैठे हैं; क्‍योंकि तू ही इन सब कामों को करता है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों