Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




अय्यूब 36:8 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

8 यदि धार्मिक जन बेड़ियों में जकड़े हुए हैं, और दु:ख-पीड़ा के फन्‍दे में फंसे हुए हैं,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

8 किन्तु यदि लोग दण्ड पाते हों और बेड़ियों में जकड़े हों। यदि वे पीड़ा भुगत रहे हों और संकट में हो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

8 ओर चाहे वे बेडिय़ों में जकड़े जाएं और दु:ख की रस्सियों से बान्धे जाएं,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

8 चाहे वे बेड़ियों में जकड़े जाएँ और दु:ख की रस्सियों से बाँधे जाएँ,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

8 किंतु यदि कोई बेड़ियों में जकड़ दिया गया हो, उसे पीड़ा की रस्सियों से बांध दिया गया हो,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

8 और चाहे वे बेड़ियों में जकड़े जाएँ और दुःख की रस्सियों से बाँधे जाए,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




अय्यूब 36:8
12 क्रॉस रेफरेंस  

तू मेरे पैरों में काठ की बेड़ी पहनाता है; और मेरे प्रत्‍येक पग पर नजर रखता है। तूने मेरे पैरों के सम्‍मुख सीमा-रेखा खींच दी है जिसको मैं पार नहीं कर सकता!


तो तुम समझ लो कि स्‍वयं परमेश्‍वर ने मेरे साथ अन्‍याय किया है; मुझे अपने जाल में फंसा लिया है।


परमेश्‍वर दीन-दु:खियों का उद्धार उनके दु:खों के द्वारा करता है; वह विपत्तियों के माध्‍यम से उनके कान खोलता है।


सावधान! अधर्म की ओर मत मुड़ो। क्‍योंकि तुमने दु:ख की अपेक्षा अधर्म को अपनाया है।


कुछ अन्‍धकार और मृत्‍यु-छाया में बैठे थे, पीड़ा और लोहे में जकड़े थे,


मृत्‍यु के पाश ने मुझे लपेटा था; मृतक-लोक के फन्‍दों ने मुझे फंसा लिया था; मुझे संकट और शोक सहना पड़ा।


यद्यपि दुर्जनों के फंदे मुझे फंसाते हैं, तो भी मैं तेरी व्‍यवस्‍था नहीं भूलता हूं।


वे उनके राजाओं को जंजीरों से और उनके सामंतों को लौह-बेड़ियों से बांध सकें,


मृतक-लोक के पाश-बंधन ने मुझे उलझाया, मृत्‍यु का फंदा मेरे समक्ष आया।


दुर्जन व्यक्‍ति अपने दुष्‍कर्मों के जाल में फंसता है; वह अपने पापों के बन्‍धन में बन्‍ध जाता है।


उसने मेरे निकलने के मार्ग को भारी पत्‍थरों से बन्‍द कर दिया, उसने मेरे सरल मार्ग टेढ़े-मेढ़े बना दिए।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों