Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




अय्यूब 36:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 सचमुच मेरी बातें झूठ नहीं हैं, एक सिद्ध ज्ञानी तुम्‍हारे सामने उपस्‍थित है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 अय्यूब, तू यह निश्चय जान कि जो कुछ मैं कहता हूँ, वह सब सत्य है। मैं बहुत विवेकी हूँ और मैं तेरे साथ हूँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 निश्चय मेरी बातें झूठी न होंगी, वह जो तेरे संग है वह पूरा ज्ञानी है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 क्योंकि निश्‍चय मेरी बातें झूठी न होंगी, वह जो तेरे संग है वह पूरा ज्ञानी है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

4 क्योंकि मैं आपको यह आश्वासन दे रहा हूं, कि मेरी आख्यान झूठ नहीं है; जो व्यक्ति इस समय आपके सामने खड़ा है, उसका ज्ञान त्रुटिहीन है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

4 निश्चय मेरी बातें झूठी न होंगी, वह जो तेरे संग है वह पूरा ज्ञानी है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




अय्यूब 36:4
17 क्रॉस रेफरेंस  

क्‍योंकि तुम लोग झूठे हो, और झूठी बातें गढ़ते हो; तुम सब निकम्‍मे वैद्य हो।


क्‍या तुम परमेश्‍वर के पक्ष में झूठ बोलोगे? उसके लिए कपट की बातें करोगे?


‘मित्रो, मैं तुम्‍हारे विचार जानता हूँ; मेरे प्रति तुम्‍हारी अन्‍यायपूर्ण योजनाएँ मुझसे छिपी हुई नहीं हैं।


मित्रो, तुम अपनी खोखली बातों से मुझे कैसे सांत्‍वना दोगे? तुम्‍हारे उत्तरों में झूठ के सिवाय और कुछ नहीं है!’


मेरे शब्‍द मेरे हृदय की निष्‍कपटता व्‍यक्‍त करते हैं; मेरे ओंठ केवल सच बोलते हैं।


क्‍या तुम यह भेद जानते हो कि परमेश्‍वर किस प्रकार बादलों को अधर में सन्‍तुलित रखता है? क्‍या तुम उस सिद्ध ज्ञानी परमेश्‍वर के आश्‍चर्यपूर्ण कार्यों को समझ सकते हो?


‘कृपया, अब मेरी ओर देखो; मैं तुमसे झूठ नहीं बोलूंगा।


मेरा मुंह ज्ञान की बातें उच्‍चारेगा; मेरे हृदय का चिन्‍तन समझ से पूर्ण होगा।


मैंने भी आरम्‍भ से सब बातों का सावधानी से अध्‍ययन किया है। इसलिए श्रीमान् थिओफिलुस, मुझे आपके लिए उनका क्रमबद्ध विवरण लिखना उचित जान पड़ा,


फ़ेलिक्‍स को इस “मार्ग” के विषय में अच्‍छी जानकारी थी। उसने सुनवाई स्‍थगित कर दी और यहूदी धर्मगुरुओं से कहा, “सेना-नायक लुसियस के आने पर मैं आप लोगों के मुकदमे का फ़ैसला करूँगा।”


भाइयो और बहिनो! सोच-विचार में बच्‍चे मत बनिए। हाँ, बुराई के संबंध में शिशु बने रहिए; किन्‍तु सोच-विचार में पूर्ण सयाने बनिए।


हम उन बहुसंख्‍यक लोगों के समान नहीं हैं, जो परमेश्‍वर के वचन का सौदा करते हैं, बल्‍कि हम परमेश्‍वर से प्रेरित हो कर और मसीह से संयुक्‍त रह कर, परमेश्‍वर की आंखों के सामने, सच्‍चाई से वचन का प्रचार करते हैं।


आपके देशवासी इपफ्रास आप लोगों को नमस्‍कार कहते हैं। येशु मसीह के यह सेवक निरन्‍तर आप लोगों के लिए संघर्षमय प्रार्थना करते हैं, जिससे आप लोग सब बातों में परमेश्‍वर की इच्‍छा पूर्ण रूप से पूरी करने में सुदृढ़ बने रहें।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों