अय्यूब 34:6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 मेरी धार्मिकता के बावजूद मुझे झूठा समझा गया, मैं निरापराध हूं। परमेश्वर के इस अन्याय से मुझे बड़ी चोट लगी है, जो कभी नहीं भरेगी।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल6 मैं अच्छा हूँ लेकिन लोग सोचते हैं कि मैं बुरा हूँ। वे सोचते हैं कि मैं एक झूठा हूँ और चाहे मैं निर्दोंष भी होऊँ फिर भी मेरा घाव नहीं भर सकता।’ अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 यद्यपि मैं सच्चाई पर हूं, तौभी झूठा ठहरता हूँ, मैं निरपराध हूँ, परन्तु मेरा घाव असाध्य है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 यद्यपि मैं सच्चाई पर हूँ, तौभी झूठा ठहरता हूँ, मैं निरपराध हूँ, परन्तु मेरा घाव असाध्य है।’ अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल6 क्या अपने अधिकार के विषय में, मैं झूठा दावा करूंगा? मेरा घाव असाध्य है, जबकि मेरी ओर से कोई अवज्ञा नहीं हुई है.’ अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20196 यद्यपि मैं सच्चाई पर हूँ, तो भी झूठा ठहरता हूँ, मैं निरपराध हूँ, परन्तु मेरा घाव असाध्य है।’ अध्याय देखें |