अय्यूब 31:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 क्या परमेश्वर मेरे आचरण को नहीं देखता? क्या वह मेरे प्रत्येक कदम को नहीं गिनता? अध्याय देखेंपवित्र बाइबल4 मैं जो कुछ भी करता हूँ परमेश्वर जानता है और मेरे हर कदम को वह देखता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 क्या वह मेरी गति नहीं देखता और क्या वह मेरे पग पग नहीं गिनता? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 क्या वह मेरी गति नहीं देखता और क्या वह मेरे पग पग को नहीं गिनता? अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 क्या परमेश्वर के सामने मेरी जीवनशैली तथा मेरे पैरों की संख्या स्पष्ट नहीं होती? अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20194 क्या वह मेरी गति नहीं देखता और क्या वह मेरे पग-पग नहीं गिनता? अध्याय देखें |
तुमने स्वर्ग में विराजमान अधिपति के प्रति अहंकार में सिर उठाया और उसके मन्दिर के पवित्र पात्र तुम्हारे सम्मुख प्रस्तुत किए गए, और तुमने, तुम्हारे सामन्तों ने, तुम्हारी रानियों और रखेलों ने उन पात्रों में शराब डाल कर पी। तुमने शराब पीकर चांदी-सोना, पीतल, लोहे, लकड़ी और पाषाण के देवताओं की मूर्तियों की स्तुति की, जो न तो देख सकती हैं, न सुन सकती हैं, और न कुछ समझती ही हैं। ओ बेलशस्सर! जिस परमेश्वर के हाथ में तुम्हारे प्राण हैं, जो तुम्हारे जीवन को अपने नियंत्रण में रखता है, उसका सम्मान तुमने नहीं किया।