Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




अय्यूब 30:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 वे झाड़ियों के आसपास का लोनी-साग तोड़ते हैं; वे झाऊ वृक्ष की जड़ें खाते हैं!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 वे लोग मरुभूमि में खारे पौधों को उखाड़ते हैं और वे पीले फूल वाले पीलू के पेड़ों की जड़ों को खाते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 वे झाड़ी के आसपास का लोनिया साग तोड़ लेते, और झाऊ की जड़ें खाते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 वे झाड़ी के आसपास का लोनिया साग तोड़ लेते, और झाऊ की जड़ें खाते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

4 वे झाड़ियों के मध्य से लोनिया साग एकत्र करते हैं, झाऊ वृक्ष के मूल उनका भोजन है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

4 वे झाड़ी के आस-पास का लोनिया साग तोड़ लेते, और झाऊ की जड़ें खाते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




अय्यूब 30:4
6 क्रॉस रेफरेंस  

और स्‍वयं निर्जन प्रदेश की ओर चले गए। उन्‍होंने एक दिन का मार्ग पार किया। वह झाऊ वृक्ष के नीचे बैठ गए। उन्‍होंने प्रभु से अपनी मृत्‍यु मांगी। उन्‍होंने कहा, ‘प्रभु, अब बहुत हो गया! तू मेरे प्राण ले ले। मैं अपने पूर्वजों से गया-बीता हूं।’


वे अभाव और अकाल के कारण सूखी और उजाड़ भूमि चाटते हैं।


वे नागरिकों के मध्‍य से निकाल दिए गए हैं; लोग उनके पीछे-पीछे “चोर....चोर” चिल्‍लाते हैं!


आमोस ने अमस्‍याह को यह उतर दिया, ‘न तो मैं नबी था, और न नबी का पुत्र मैं मात्र एक चरवाहा था, और गूलर वृक्षों के फल इकट्ठा कर उन्‍हें बेचता था।


जो फलियाँ सूअर खाते थे, उन्‍हीं से वह अपना पेट भरने के लिए तरसता था, लेकिन कोई उसे कुछ नहीं देता था।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों