अय्यूब 30:29 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)29 मैं गीदड़ों का भाई-बन्धु हो गया हूं, शुतुरमुर्ग मुझे अपना साथी समझते हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल29 मैं जंगली कुत्तों के जैसा बन गया हूँ, मेरे मित्र बस केवल शतुर्मुर्ग ही है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible29 मैं गीदड़ों का भाई और शुतुर्मुर्गों का संगी हो गया हूँ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)29 मैं गीदड़ों का भाई, और शुतुर्मुर्गों का संगी हो गया हूँ। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल29 मैं तो अब गीदड़ों का भाई तथा शुतुरमुर्गों का मित्र बनकर रह गया हूं. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201929 मैं गीदड़ों का भाई और शुतुर्मुर्गों का संगी हो गया हूँ। अध्याय देखें |