अय्यूब 30:22 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)22 ओ प्रभु, तू मुझे उठाकर वायु पर बैठा देता है; तू मुझे हवा पर सवार करता है, तू मुझे आन्धी के वेग से इधर-उधर उछालता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल22 हे परमेश्वर, तू मुझे तीव्र आँधी द्वारा उड़ा देता है। तूफान के बीच में तू मुझको थपेड़े खिलाता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible22 तू मुझे वायु पर सवार कर के उड़ाता है, और आंधी के पानी में मुझे गला देता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)22 तू मुझे वायु पर सवार करके उड़ाता है, और आँधी–पानी में मुझे गला देता है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल22 जब आप मुझे उठाते हैं, तो इसलिये कि मैं वायु प्रवाह में उड़ जाऊं; तूफान में तो मैं विलीन हो जाता हूं; अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201922 तू मुझे वायु पर सवार करके उड़ाता है, और आँधी के पानी में मुझे गला देता है। अध्याय देखें |