Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




अय्यूब 23:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

9 मैं उत्तर की ओर उसे ढूंढ़ता हूँ, तो वह मुझे दिखाई नहीं देता। मैं दक्षिण की ओर मुड़ता हूँ तो मैं वहाँ भी उसे नहीं देख पाता।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

9 परमेश्वर जब उत्तर में क्रियाशील रहता है तो मैं उसे देख नहीं पाता हूँ। जब परमेश्वर दक्षिण को मुड़ता है, तो भी वह मुझको नहीं दिखता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

9 जब वह बाईं ओर काम करता है तब वह मुझे दिखाई नहीं देता; वह तो दाहिनी ओर ऐसा छिप जाता है, कि मुझे वह दिखाई ही नहीं पड़ता।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

9 जब वह बाईं ओर काम करता है, तब वह मुझे दिखाई नहीं देता; वह दाहिनी ओर ऐसा छिप जाता है, कि मुझे वह दिखाई ही नहीं पड़ता।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

9 जब वह मेरे बायें पक्ष में सक्रिय होते हैं; वह मुझे दिखाई नहीं देते.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

9 जब वह बाईं ओर काम करता है तब वह मुझे दिखाई नहीं देता; वह तो दाहिनी ओर ऐसा छिप जाता है, कि मुझे वह दिखाई ही नहीं पड़ता।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




अय्यूब 23:9
9 क्रॉस रेफरेंस  

‘प्रभु, तूने ये बातें अपने हृदय में छिपाकर रखी हैं; मैं जानता हूं, तेरा यही उद्देश्‍य था।


किन्‍तु वह मेरा मार्ग भली-भांति जानता है; जब वह मुझे परख लेगा तब मैं कंचन जैसा शुद्ध प्रामाणित हूँगा।


‘देखो, मैं पूरब की ओर जाता हूँ, पर वह वहाँ नहीं मिलता। मैं पश्‍चिम की ओर जाता हूँ, पर वह मुझे वहाँ दिखाई नहीं देता।


यदि परमेश्‍वर चुप रहता है तो उसको कौन दोषी ठहरा सकता है? जब वह अपना मुख छिपा लेता है तब कौन उसका दर्शन पा सकता है, वह चाहे कोई राष्‍ट्र हो अथवा मनुष्‍य?


तब तुम यह शिकायत क्‍यों करते हो कि तुम्‍हें उसका दर्शन नहीं मिलता; तुम्‍हारा मुकदमा उसके सम्‍मुख है, और तुम उसकी प्रतीक्षा कर रहे हो?


यदि वह मेरे पास से गुजरे तो मैं उसे देख नहीं सकता; यदि वह मुझ से आगे चले तो मैं उसको पहचान नहीं सकता।


हे प्रभु, कब तक? क्‍या तू सदा स्‍वयं को छिपाए रखेगा? कब तक तेरा क्रोध आग-जैसा जलता रहेगा?


ओ इस्राएल के उद्धारकर्ता परमेश्‍वर! निश्‍चय ही तू अगम्‍य परमेश्‍वर है!


प्रभु याकूब के वंशजों से मुख मोड़े हुए है। मैं उसकी प्रतीक्षा करूंगा; वही मेरी आशा का आधार होगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों