अय्यूब 23:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)7 निष्कपट हृदय का व्यक्ति वहाँ उससे तर्क- वितर्क करेगा, और मैं अपने न्यायाधीश द्वारा सदा के लिए निर्दोष सिद्ध हो जाऊंगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल7 मैं एक नेक व्यक्ति हूँ। परमेश्वर मुझे अपनी कहानी को कहने देगा, तब मेरा न्यायकर्ता परमेश्वर मुझे मुक्त कर देगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible7 सज्जन उस से विवाद कर सकते, और इस रीति मैं अपने न्यायी के हाथ से सदा के लिये छूट जाता। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)7 सज्जन उससे विवाद कर सकते, और इस रीति मैं अपने न्यायी के हाथ से सदा के लिये छूट जाता। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल7 सज्जन उनसे वहां विवाद करेंगे तथा मैं उनके न्याय के द्वारा मुक्ति प्राप्त करूंगा. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20197 सज्जन उससे विवाद कर सकते, और इस रीति मैं अपने न्यायी के हाथ से सदा के लिये छूट जाता। अध्याय देखें |