अय्यूब 20:25 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)25 वह उस बाण को अपने पेट से खींचकर निकालेगा; बाण की चमकदार नोक उसके पित्ताशय को फाड़कर बाहर आएगी। मृत्यु का आंतक उस पर छा जाएगा; अध्याय देखेंपवित्र बाइबल25 वह काँसे का बाण उसके शरीर के आर पार होगा और उसकी पीठ भेद कर निकल जायेगा। उस बाण की चमचमाती हुई नोंक उसके जिगर को भेद जायेगी और वह भय से आतंकित हो जायेगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible25 वह उस तीर को खींच कर अपने पेट से निकालेगा, उसकी चमकीली नोंक उसके पित्ते से हो कर निकलेगी, भय उस में समाएगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)25 वह उस तीर को खींचकर अपने पेट से निकालेगा, उसकी चमकीली नोंक उसके पित्ते से होकर निकलेगी, भय उसमें समाएगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल25 यह बाण उसकी देह में से खींचा जाएगा, और यह उसकी पीठ की ओर से बाहर आएगा, उसकी चमकदार नोक उसके पित्त से सनी हुई है. वह आतंक से भयभीत है. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201925 वह उस तीर को खींचकर अपने पेट से निकालेगा, उसकी चमकीली नोंक उसके पित्त से होकर निकलेगी, भय उसमें समाएगा। अध्याय देखें |