Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




अय्यूब 20:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

11 अभी उसकी हड्डियों में जवानी का जोश भरा है; पर वह अन्‍त में मिट्टी में मिल जाएगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

11 जब वह जवान था, उसकी काया मजबूत थी, किन्तु वह शीघ्र ही मिट्टी हो जायेगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

11 उसकी हड्डियों में जवानी का बल भरा हुआ है परन्तु वह उसी के साथ मिट्टी में मिल जाएगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

11 उसकी हड्डियों में जवानी का बल भरा हुआ है परन्तु वह उसी के साथ मिट्टी में मिल जाएगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

11 उसकी हड्डियां उसके यौवन से भरी हैं किंतु यह शौर्य उसी के साथ धूल में जा मिलता है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

11 उसकी हड्डियों में जवानी का बल भरा हुआ है परन्तु वह उसी के साथ मिट्टी में मिल जाएगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




अय्यूब 20:11
15 क्रॉस रेफरेंस  

तू मेरे विरुद्ध कड़वे आरोप रचता है, और मुझे उन दुष्‍कर्मों का दण्‍ड भुगताता है जो मैंने अपनी युवावस्‍था में किए थे!


क्‍या मेरी आशा भी मेरे साथ अधोलोक के सीखचों में बन्‍द होगी? क्‍या हम दोनों मिट्टी में मिल जाएँगे?’


मेरे शरीर की खाल, मेरी हड्डियों से चिपक गयी है; मैं मृत्‍यु से बाल-बाल बचा हूँ।


कोई व्यक्‍ति सुख-समृद्धि में पूर्ण जीवन बिताता है और आराम से मरता है।


उसकी देह हृष्‍ट-पुष्‍ट रहती है और उसकी हड्डियों में गूदा भरा रहता है।


वे दोनों एक समान मिट्टी में मिल जाते हैं, कीड़े उन्‍हें ढक लेते हैं।


हे प्रभु, अपनी भलाई के कारण मेरे यौवन के पापों और अपराधों को स्‍मरण न कर; किन्‍तु अपनी करुणा के अनुरूप मेरी सुधि ले।


दुर्जन को उसके दुष्‍कर्म ही उखाड़ फेंकते हैं, पर धार्मिक मनुष्‍य अपनी सत्‍यनिष्‍ठा के कारण आश्रय पाता है।


ओ यरूशलेम नगरी! यह जंग तेरी कामुकता है, जो गन्‍दा मैल है। मैंने तुझसे यह अशुद्धता, यह कामुकता छुड़वाने की बार-बार कोशिश की; पर मैं अपने प्रयत्‍न में सफल नहीं हुआ! तू शुद्ध नहीं हुई। अत: अब, जब तक मैं तुझे दण्‍ड देकर अपना क्रोध शान्‍त न कर लूंगा, तब तक तू शुद्ध न होगी।


उन्‍हें उन वीर योद्धाओं के मध्‍य गौरव का स्‍थान नहीं मिला, जो अपने अस्‍त्रों-शस्‍त्रों के साथ अधोलोक में दफनाए गए थे, जिनके सिर के नीचे उनकी तलवारें दफनाई गई थीं, जिनकी हड्डियों के ऊपर ढालें रखी गई थीं। मेशेक और तूबल के योद्धाओं का आतंक जीवलोक में फैला हुआ था।


येशु ने लोगों से फिर कहा, “मैं जा रहा हूँ। तुम लोग मुझे ढूँढ़ोगे, किन्‍तु तुम अपने पाप में मर जाओगे। मैं जहाँ जा रहा हूँ, तुम वहाँ नहीं आ सकते।”


इसलिए मैंने तुम से कहा कि तुम अपने पापों में मर जाओगे। यदि तुम विश्‍वास नहीं करते कि ‘मैं वह हूँ’ तो तुम अपने पापों में मर जाओगे।”


ताकि वह उस धर्मसेवा तथा प्रेरित-पद का स्‍थान ग्रहण करे, जिस से पतित हो कर यूदस अपने स्‍थान को चला गया।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों