Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




अय्यूब 15:16 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

16 तब उसके सम्‍मुख मनुष्‍य, जो जन्‍म से घृणास्‍पद और भ्रष्‍ट है, जो पाप को पानी की तरह पीता है, कितना अशुद्ध होगा!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

16 मनुष्य तो और अधिक पापी है। वह मनुष्य मलिन और घिनौना है वह बुराई को जल की तरह गटकता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

16 फिर मनुष्य अधिक घिनौना और मलीन है जो कुटिलता को पानी की नाईं पीता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

16 फिर मनुष्य अधिक घिनौना और भ्रष्‍ट है, जो कुटिलता को पानी के समान पीता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

16 तब मनुष्य कितना निकृष्ट होगा, जो घृणित तथा भ्रष्‍ट है, जो पाप को जल समान पिया करता है!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

16 फिर मनुष्य अधिक घिनौना और भ्रष्ट है जो कुटिलता को पानी के समान पीता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




अय्यूब 15:16
11 क्रॉस रेफरेंस  

‘मैं तुम्‍हें सन्‍मार्ग दिखाऊंगा, मेरी बात सुनो; जो दर्शन मैंने पाया है, वह मैं तुम पर प्रकट करूँगा।


‘यद्यपि बुराई दुर्जन को मीठी लगती है; और वह उसको अपनी जीभ के नीचे छिपाए रखता है;


अय्‍यूब के समान और कौन है जो परमेश्‍वर की निन्‍दा को पानी के समान पी जाता है,


तब आदमी की क्‍या बात, जो मिट्टी के मकान में रहता है, जिसकी नींव ही मिट्टी है, जो पतंगे के समान नष्‍ट हो जाता है!


अत: मुझे अपने ऊपर ग्‍लानि होती है; मैं धूलि और राख में लेट कर पश्‍चात्ताप करता हूँ।’


सब मनुष्‍य मार्ग से हट गए हैं; सब एक-जैसे भ्रष्‍ट हो गए हैं; ऐसा कोई भी नहीं जो भलाई करता है। नहीं, एक भी नहीं।


नीच गवाह न्‍याय की हंसी उड़ाता है; दुर्जन अधर्म को मानो हजम कर जाता है।


क्‍योंकि हम भी तो पहले नासमझ, अवज्ञाकारी, भटके हुए, हर प्रकार की वासनाओं और भोगों के वशीभूत थे। हम विद्वेष और ईष्‍र्या में जीवन बिताते थे। हम घृणित थे और एक दूसरे से बैर करते थे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों