Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




अय्यूब 12:16 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

16 परमेश्‍वर ही में बल और बुद्धि है; धोखा खानेवाला और धोखा देनेवाला दोनों उसी के जन हैं!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

16 परमेश्वर समर्थ है और वह सदा विजयी होता है। वह व्यक्ति जो छलता है और वह व्यक्ति जो छला जाता है दोनो परमेश्वर के हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

16 उस में सामर्थ्य और खरी बुद्धि पाई जाती है; धोख देने वाला और धोखा खाने वाला दोनों उसी के हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

16 उस में सामर्थ्य और खरी बुद्धि पाई जाती है; धोखा देनेवाला और धोखा खानेवाला दोनों उसी के हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

16 वही हैं बल एवं ज्ञान के स्रोत; धोखा देनेवाला तथा धोखा खानेवाला दोनों ही उनके अधीन हैं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

16 उसमें सामर्थ्य और खरी बुद्धि पाई जाती है; धोखा देनेवाला और धोखा खानेवाला दोनों उसी के हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




अय्यूब 12:16
10 क्रॉस रेफरेंस  

‘परमेश्‍वर ही में बुद्धि और सामर्थ्य है; सन्‍मति और समझ उसमें है।


क्‍या तुम परमेश्‍वर के पक्ष में झूठ बोलोगे? उसके लिए कपट की बातें करोगे?


जब वह छानबीन करेगा तो क्‍या यह तुम्‍हारे लिए अच्‍छा होगा? क्‍या तुम उसे भी धोखा दे सकते हो जैसे कोई व्यक्‍ति किसी आदमी को धोखा देता है?


पर नहीं बुद्धि आयु से नहीं आती : मानव में आत्‍मा होती है; सर्वशक्‍तिमान परमेश्‍वर की सांस मनुष्‍य को समझने की शक्‍ति प्रदान करती है।


प्रभु ही बुद्धि देता है; उसके मुख से ही ज्ञान और समझ की बातें निकलती हैं।


परन्‍तु प्रभु भी बुद्धिमान है; वह दुर्जनों को दु:ख देता है। वह अपने वचन से नहीं मुकरता है। वह दुर्जनों के गृह-कुल के विरुद्ध उठता है। वह उनको भी दण्‍डित करता है जो दुष्‍कर्मियों की सहायता करते हैं।


‘और यदि कोई नबी धोखा खाकर मेरी ओर से उस व्यक्‍ति को सन्‍देश देगा, तो मैं प्रभु ही उस सन्‍देश को झूठा सिद्ध कर उस नबी को धोखे में फंसाऊंगा। मैं उस पर अपना हाथ उठाऊंगा, और अपने निज लोग इस्राएलियों के मध्‍य से उसको नष्‍ट कर दूंगा।


उसने कहा: “परमेश्‍वर का नाम युग-युगांत धन्‍य है, बुद्धि और पराक्रम उसी के हैं।


और हमें परीक्षा में न डाल, बल्‍कि बुराई से हमें बचा। [क्‍योंकि राज्‍य, सामर्थ्य और महिमा सदा तेरे हैं। आमेन।]


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों