Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 शमूएल 7:25 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

25 अब हे प्रभु परमेश्‍वर, जो वचन तूने अपने सेवक और उसके वंश के विषय में कहा है, उसको सदा पूरा करता रह। अपने वचन के अनुसार कार्य कर।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

25 “यहोवा परमेश्वर, तूने अभी, मेरे बारे में बातें कीं। मैं तेरा सेवक हूँ। तूने मेरे परिवार के बारे में भी बातें कीं। अपने वचनों को सदा सत्य कर जो तूने करने की प्रतिज्ञा की है। मेरे परिवार को राजाओं का परिवार हमेशा के लिये बना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

25 अब हे यहोवा परमेश्वर, तू ने जो वचन अपने दास के और उसके घराने के विषय दिया है, उसे सदा के लिये स्थिर कर, और अपने कहने के अनूसार ही कर;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

25 अब हे यहोवा परमेश्‍वर, तू ने जो वचन अपने दास के और उसके घराने के विषय दिया है, उसे सदा के लिये स्थिर कर, और अपने कहने के अनुसार ही कर;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

25 “और अब, याहवेह परमेश्वर, अपने सेवक और उसके वंश के विषय में कहे गए वचन को हमेशा के लिए प्रतिष्ठित कर दीजिए, और जो कुछ आपने कहा है, उन्हें पूरा कीजिए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

25 अब हे यहोवा परमेश्वर, तूने जो वचन अपने दास के और उसके घराने के विषय दिया है, उसे सदा के लिये स्थिर कर, और अपने कहने के अनुसार ही कर;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 शमूएल 7:25
11 क्रॉस रेफरेंस  

तूने कहा था, “मैं तेरे साथ भलाई करूँगा, और तेरे वंश को समुद्र के रेतकणों के सदृश असंख्‍य बनाऊंगा, जिनका अधिकता के कारण गिनना असम्‍भव होता है।” ’


तूने अपने लोग इस्राएलियों को स्‍थापित किया कि वे युगानुयुग तेरे ही निज लोग बने रहें। हे प्रभु, तू उनका परमेश्‍वर बन गया।


अत: लोग तेरे नाम का गुनगान करेंगे। वे यह कहेंगे, “स्‍वर्गिक सेनाओं का प्रभु ही इस्राएलियों का परमेश्‍वर है।” तब तेरे सेवक दाऊद का वंश तेरे सम्‍मुख बना रहेगा।


इस प्रकार प्रभु अपने वचन को, जो उसने मुझसे कहा था, पूर्ण करेगा। उसने यह कहा था: “यदि तेरे पुत्र अपने आचरण के प्रति सावधान रहेंगे, अपने सम्‍पूर्ण हृदय और प्राण से मेरे सम्‍मुख निष्‍ठा-पूर्वक चलते रहेंगे, तो इस्राएल के सिंहासन पर बैठने के लिए तेरे वंश में पुरुष का अभाव न होगा।


हे इस्राएली राष्‍ट्र के परमेश्‍वर, अब अपने सेवक, मेरे पिता दाऊद को दिए गए अपने वचन को सच प्रमाणित कर।


हे इस्राएली राष्‍ट्र के प्रभु परमेश्‍वर, अब अपने सेवक दाऊद को दिए गए अपने वचन को सच प्रमाणित कर।


तेरे भक्‍तों के लिए तेरी जो प्रतिज्ञा है, उसे अपने सेवक के लिए भी पुष्‍ट कर।


प्रभु, अपने सेवक से की गई प्रतिज्ञा को स्‍मरण कर, जिसके द्वारा तूने मुझे आशा प्रदान की थी।


स्‍वामी-प्रभु यों कहता है, ‘मैं इस्राएल वंशियों को अनुमति दूंगा कि वे मुझसे विनती करें और मैं उनके लिए उस कार्य को करूं। निस्‍सन्‍देह वे मुझसे विनती करेंगे, और मैं उनके मनुष्‍यों की संख्‍या भेड़-बकरियों की तरह बढ़ा दूंगा।


उसके पति एलकानाह ने उससे कहा, ‘जो कार्य तुम्‍हारी दृष्‍टि में उचित प्रतीत हो, वही करो। जब तक तुम बच्‍चे का दूध नहीं छुड़ा दोगी तब तक यहीं ठहरना। प्रभु तुम्‍हारे वचन को पूर्ण करे!’ अत: हन्नाह घर पर ठहर गई। जब तक बालक ने दूध पीना नहीं छोड़ा तब तक वह उसको दूध पिलाती रही।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों