Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 शमूएल 3:27 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

27 अब्‍नेर हेब्रोन नगर को लौटा। योआब उससे एकान्‍त में बात करने के लिए उसे फाटक की पौर में ले गया। वहाँ योआब ने अपने भाई असाएल के रक्‍त का प्रतिशोध लेने के लिए अब्‍नेर के पेट में वार किया। अब्‍नेर तत्‍काल मर गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

27 जब अब्नेर हेब्रोन आया तो योआब, प्रवेशद्वार के एक किनारे उसे ले गया और तब योआब ने अब्नेन के पेट में प्रहार किया और अब्नेर मर गया। पिछले दिनों में अब्नेर ने योआब के भाई असाहेल को मारा था। अत: अब योआब ने अब्नेर को मार डाला।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

27 जब अब्नेर हेब्रोन को लौट आया, तब योआब उस से एकान्त में बातें करने के लिये उसको फाटक के भीतर अलग ले गया, और वहां अपने भाई असाहेल के खून के पलटे में उसके पेट में ऐसा मारा कि वह मर गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

27 जब अब्नेर हेब्रोन को लौट आया, तब योआब उससे एकान्त में बातें करने के लिये उसको फाटक के भीतर अलग ले गया, और वहाँ अपने भाई असाहेल के खून के बदले में उसके पेट में ऐसा मारा कि वह मर गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

27 जब अबनेर हेब्रोन पहुंचे, प्रवेश द्वारा के निकट योआब ने उन्हें अलग ले जाकर कुछ ऐसा दिखाया की मानो वह उन्हें कोई गुप्‍त संदेश देना चाह रहे थे. उस स्थिति ही में योआब ने उनके पेट में घातक वार किया. योआब ने यह हत्या उसके भाई आसाहेल की हत्या का बदला लेने के लिए की.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

27 जब अब्नेर हेब्रोन को लौट आया, तब योआब उससे एकान्त में बातें करने के लिये उसको फाटक के भीतर अलग ले गया, और वहाँ अपने भाई असाहेल के खून के बदले में उसके पेट में ऐसा मारा कि वह मर गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 शमूएल 3:27
16 क्रॉस रेफरेंस  

तब अबशालोम ने कहा, ‘यदि आप नहीं आएँगे तो, कृपाकर, मेरे भाई अम्‍नोन को हमारे साथ जाने दीजिए।’ राजा दाऊद ने उससे कहा, ‘उसे तेरे साथ क्‍यों जाना चाहिए?’


तुम अमासा से यह कहना, “क्‍या तू मेरी ही हड्डी और मांस नहीं है? यदि अब मैं तुझे योआब के स्‍थान पर सेनापति नहीं नियुक्‍त करूँ तो परमेश्‍वर मुझे कठोर से कठोर दण्‍ड दे।” ’


योआब दाऊद के दरबार से बाहर निकला। उसने अब्‍नेर के पीछे दूत भेजे। दूत अब्‍नेर को सीराह के जल-कुण्‍ड के पास से वापस ले आए। दाऊद को इस बात का पता नहीं चला।


कुछ समय पश्‍चात् दाऊद ने यह सुना। उसने कहा, ‘मैं और मेरा राज्‍य अब्‍नेर बेन-नेर की हत्‍या के लिए प्रभु की दृष्‍टि में सदा निर्दोष रहेंगे।


जब शाऊल के पुत्र ईशबोशेत ने सुना कि हेब्रोन नगर में अब्‍नेर मर गया, तब उसके हाथ-पैर ढीले पड़ गए। समस्‍त इस्राएल प्रदेश आतंकित हो गया।


प्रभु उसके रक्‍त का दोष उसी के सिर पर डालेगा। उसने दो निर्दोष व्यक्‍तियों को मार डाला था, जो उससे अधिक धार्मिक और भले थे : इस्राएल प्रदेश का सेनापति अब्‍नेर बेन-नेर, और यहूदा प्रदेश का सेनापति अमासा बेन-येतर। योआब ने तलवार से उनकी हत्‍या की थी, और मेरे पिता दाऊद को पता नहीं चला था।


‘जो व्‍यवहार योआब बेन-सरूयाह ने मेरे साथ किया, उसको तू जानता है। उसने इस्राएली सेना के दो नायकों - अब्‍नेर बेन-नेर और अमासा बेन-येतर − के साथ क्‍या किया था? उसने दोनों की हत्‍या की। यों हिंसात्‍मक रक्‍त-रंजित कार्य से शान्‍ति भंग की। उसने उस रक्‍त से, अपने कमर-बन्‍द पर और अपने जूतों पर दाग लगाया।


गिलआद क्षेत्र में बसे शेष अर्ध-मनश्‍शे गोत्र के लिए यिद्दो बेन-जकर्याह। बिन्‍यामिन कुल के लिए यअसीएल बेन-अब्‍नेर।


यद्यपि वह अपनी घृणा को चतुराई से छिपा लेता है; तो भी उसकी बुराई सभा में प्रकट हो जाएगी।


तब यिश्‍माएल बेन-नतन्‍याह अपने साथियों के साथ उठा, और उसने गदल्‍याह पर तलवार से प्रहार किया, और उसका वध कर दिया; क्‍योंकि बेबीलोन के राजा ने यहूदा प्रदेश पर उसको राज्‍यपाल नियुक्‍त किया था।


रक्‍त का प्रतिशोधी स्‍वयं हत्‍यारे का वध करेगा। जब भी वह उससे मिलेगा, वह उसको मृत्‍युदण्‍ड देगा।


‘उसी तरह यदि उसने घृणावश उस मनुष्‍य को छुरा मारा है, अथवा घात लगाकर उस पर घातक अस्‍त्र फेंका है, जिससे वह मर गया है,


“अपने पड़ोसी पर गुप्‍त स्‍थान में छिपकर प्रहार करनेवाला व्यक्‍ति शापित है।” सब लोग प्रत्‍युत्तर में कहेंगे, “ऐसा ही हो!”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों