Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 शमूएल 23:27 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

27 अनातोत-वासी अबीएजर; हूशाह-वासी मबून्नय;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

27 अनातोती का अबीएज़ेर; हूशाई मबुन्ने,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

27 अनातोती अबीएज़ेर, हूशाई मबुन्ने,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

27 अनातोती अबीएज़ेर, हूशाई मबुन्ने,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

27 अनाथोथी अबीएज़ेर, हुशाथी मबुन्‍ने,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

27 अनातोती अबीएजेर, हूशाई मबुन्ने,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 शमूएल 23:27
5 क्रॉस रेफरेंस  

इस घटना के कुछ समय पश्‍चात् गोब नगर में पलिश्‍तियों से फिर युद्ध छिड़ गया। इस युद्ध में हूशाह के रहने वाले सिब्‍बकय ने सफ को मार डाला, जो रपाई दानव का वंशज था।


उसने कहा, ‘प्रभु मुझसे यह कार्य कदापि न कराए। मैं इन लोगों का जीवन-रक्‍त नहीं पिऊंगा। ये अपने प्राण को दांव पर लगाकर यह पानी लाए हैं।’ अत: उसने उस पानी को नहीं पिया। उन तीन महायोद्धाओं ने ऐसे ही कार्य किए थे।


तकोअ-निवासी ईरा बेन-इक्‍केस; अनातोत-वासी अबीएजर;


नौवें माह के नौवें विभाग का अध्‍यक्ष अबीएजर था। वह अनातोत नगर का रहनेवाला था। वह बिन्‍यामिन कुल का था। उसके विभाग में चौबीस हजार कर्मचारी थे।


अनातोत और अल्‍मोन, चरागाह की भूमि सहित कुल चार नगर।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों