Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 शमूएल 23:22 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

22 बनायाह ने ये कार्य किए थे, और इस प्रकार तीस योद्धाओं में अपना नाम प्रसिद्ध किया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

22 यहोयादा के पुत्र बनायाह ने उस प्रकार के अनेक काम किये। बनायाह तीन वीरों में प्रसिद्ध था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

22 ऐसे ऐसे काम करके यहोयादा का पुत्र बनायाह उन तीनों वीरों में नामी हो गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

22 ऐसे ऐसे काम करके यहोयादा का पुत्र बनायाह उन तीनों वीरों में नामी हो गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

22 यहोयादा के पुत्र बेनाइयाह ने ये सारे काम किए, और उन तीन वीरों के समान प्रतिष्ठा प्राप्‍त की.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

22 ऐसे-ऐसे काम करके यहोयादा का पुत्र बनायाह उन तीनों वीरों में नामी हो गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 शमूएल 23:22
5 क्रॉस रेफरेंस  

अबीशय के पीछे-पीछे योआब, करेती और पलेती जाति के अंगरक्षक तथा सब महा योद्धा निकले। वे शेबा का पीछा करने के लिए यरूशलेम नगर से बाहर आए।


यहोयादा का पुत्र बनायाह महाबली पुरुष था। वह कबसएल नगर का रहने वाला था। उसने बड़े-बड़े काम किए थे। उसने मोआब देश के दो महाबलवान योद्धाओं का वध किया था। एक दिन, जब बर्फ गिर रही थी, वह एक गड्ढे में उतरा। उसने वहाँ एक सिंह को मार डाला।


उसने एक दैत्‍याकार मिस्री योद्धा को भी मारा था। मिस्री के हाथ में भाला था। परन्‍तु बनायाह हाथ में मात्र डण्‍डा लेकर उसके पास गया। उसने मिस्री के हाथ से भाला छीन लिया, और उसी भाले से उसका वध कर दिया।


वह तीस योद्धाओं में प्रसिद्ध था, परन्‍तु तीन महायोद्धाओं के बराबर नहीं था। दाऊद ने उसे अपने अंगरक्षकों का नायक नियुक्‍त किया था।


यहोयादा का पुत्र बनायाह दाऊद के अंगरक्षकों का नायक था। ये अंगरक्षक करेत और पलेत नगरों के निवासी थे। दाऊद के पुत्र पुरोहित थे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों