2 शमूएल 22:40 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)40 तूने मुझे युद्ध के लिए शक्ति-सम्पन्न किया था; तूने आक्रमणकारियों को मेरे सम्मुख झुका दिया था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल40 परमेश्वर तूने मुझे युद्ध के लिये, शक्तिशाली बनाया। तूने मेरे शत्रुओं को हराया है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible40 और तू ने युद्ध के लिये मेरी कमर बलवन्त की; और मेरे विरोधियों को मेरे ही साम्हने परास्त कर दिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)40 तू ने युद्ध के लिये मेरी कमर बलवन्त की; और मेरे विरोधियों को मेरे ही सामने परास्त कर दिया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल40 शक्ति से आपने मुझे युद्ध के लिए सशस्त्र बना दिया; आपने उन्हें, जो मेरे विरुद्ध उठ खड़े हुए थे, मेरे सामने झुका दिया. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201940 तूने युद्ध के लिये मेरी कमर बलवन्त की; और मेरे विरोधियों को मेरे ही सामने परास्त कर दिया। अध्याय देखें |