Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 शमूएल 20:5 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

5 अत: अमासा यहूदा प्रदेश के सैनिकों को बुलाने के लिए गया। किन्‍तु वह निश्‍चित अवधि से अधिक समय तक वहाँ ठहर गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

5 तब अमासा यहूदा के लोगों को एक साथ बुलाने गया। किन्तु उसने, जितना समय राजा ने दिया था, उससे अधिक समय लिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

5 तब अमासा यहूदियों को बुलाने गया; परन्तु उसके ठहराए हुए समय से अधिक रह गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

5 तब अमासा यहूदियों को बुलाने गया; परन्तु उसके ठहराए हुए समय से अधिक रह गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

5 तब अमासा यहूदिया के सैनिकों को इकट्ठा करने निकल पड़ा, मगर उसे निर्धारित समय से अधिक देर हो गई.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

5 तब अमासा यहूदियों को बुलाने गया; परन्तु उसके ठहराए हुए समय से अधिक रह गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 शमूएल 20:5
4 क्रॉस रेफरेंस  

तुम अमासा से यह कहना, “क्‍या तू मेरी ही हड्डी और मांस नहीं है? यदि अब मैं तुझे योआब के स्‍थान पर सेनापति नहीं नियुक्‍त करूँ तो परमेश्‍वर मुझे कठोर से कठोर दण्‍ड दे।” ’


दाऊद ने अबीशय से कहा, ‘अब बिकरी का पुत्र शेबा, अबशालोम से अधिक हमारी हानि करेगा। तुम हमारे अंगरक्षक लेकर शेबा का पीछा करो। ऐसा न हो कि वह किलाबन्‍द नगरों में पहुँच जाए, और हमसे बच निकले।’


वह शमूएल द्वारा निश्‍चित समय तक अर्थात् सात दिन तक ठहरा रहा। किन्‍तु शमूएल गिलगाल में नहीं आया। लोग शाऊल को छोड़कर बिखरने लगे।


योनातन सबेरे मैदान को गया था। वह दाऊद के साथ तय किए गए निर्धारित समय और स्‍थान पर पहुँचा। उसके साथ एक लड़का था।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों