2 शमूएल 2:28 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)28 अत: योआब ने नरसिंघा फूंका और सब सैनिक रुक गए। उन्होंने इस्राएलियों का पीछा नहीं किया और न उनसे फिर युद्ध ही किया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल28 तब योआब ने एक तुरही बजाई और उसके लोगों ने इस्राएलियों का पीछा करना बन्द किया। उन्होंने और आगे इस्राएलियों से लड़ने का प्रयत्न नहीं किया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible28 तब योआब ने नरसिंगा फूंका; और सब लोग ठहर गए, और फिर इस्राएलियों का पीछा न किया, और लड़ाई फिर न की। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)28 तब योआब ने नरसिंगा फूँका; और सब लोग ठहर गए, और फिर इस्राएलियों का पीछा न किया, और लड़ाई फिर न की। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल28 योआब ने तुरही फूंकी और उसके साथियों ने पीछा करना बंद कर दिया. फिर उन्होंने न तो इस्राएलियों का पीछा किया और न उनसे युद्ध ही किया. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201928 तब योआब ने नरसिंगा फूँका; और सब लोग ठहर गए, और फिर इस्राएलियों का पीछा न किया, और लड़ाई फिर न की। अध्याय देखें |
तत्पश्चात् स्त्री नगर निवासियों के पास गई। उसने बुद्धिमत्तापूर्वक उन्हें समझाया। अत: उन्होंने बिकरी के पुत्र शेबा का सिर काट लिया, और उसको परकोटा से योआब के पास फेंक दिया। योआब ने नरसिंगा फूँका और सैनिकों ने नगर की घेराबन्दी उठा ली। वे अपने-अपने घर को लौट गए। योआब राजा दाऊद के पास यरूशलेम को लौट गया।