Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 शमूएल 2:24 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

24 तब योआब और अबीशय ने अब्‍नेर का पीछा किया। वे सूर्यास्‍त के समय अम्‍माह की पहाड़ी पर पहुँचे। यह घाटी की पूर्व दिशा में कीअह के मार्ग पर है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

24 किन्तु योआब और अबीश ने अब्नेर का पीछा करना जारी रखा। जिस समय वे अम्मा पहाड़ी पर पहुँचे सूर्य डूब रहा था। (अम्मा पहाड़ी गीह के सामने गिबोन मरुभूमि के रास्ते पर थी।)

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

24 परन्तु योआब और अबीशै अब्नेर का पीछा करते रहे; और सूर्य डूबते डूबते वे अम्मा नाम उस पहाड़ी तक पहुंचे, जो गिबोन के जंगल के मार्ग में गीह के साम्हने है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

24 परन्तु योआब और अबीशै अब्नेर का पीछा करते रहे; और सूर्य डूबते डूबते वे अम्मा नामक उस पहाड़ी तक पहुँचे, जो गिबोन के जंगल के मार्ग में गीह के सामने है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

24 मगर योआब और अबीशाई अबनेर का पीछा करते रहे. सूर्यास्त बेला में वे अम्माह पहाड़ी पर जा पहुंचे. यह पहाड़ी गिबयोन की मरुभूमि के मार्ग पर गियाह नामक स्थान के पूर्व पड़ती है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

24 परन्तु योआब और अबीशै अब्नेर का पीछा करते रहे; और सूर्य डूबते-डूबते वे अम्माह नामक उस पहाड़ी तक पहुँचे, जो गिबोन के जंगल के मार्ग में गीह के सामने है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 शमूएल 2:24
3 क्रॉस रेफरेंस  

परन्‍तु असाएल ने वापस लौटना स्‍वीकार नहीं किया। अत: अब्‍नेर ने उसके पेट में भाले का कुन्‍दा मारा। भाला उसके पार हो गया। वह वहीं भूमि पर गिर पड़ा, और तत्‍काल मर गया। जिस स्‍थान पर असाएल गिरकर मरा, वहाँ पहुँचकर लोग खड़े रह गए।


बिन्‍यामिन कुल के लोग अब्‍नेर के नेतृत्‍व में एकत्र हो गए। उन्‍होंने एक दल बना लिया। वे अम्‍माह पहाड़ी के शिखर पर खड़े हो गए।


इसके पश्‍चात् दाऊद ने पलिश्‍तियों को पराजित किया और उन्‍हें अपने अधीन कर लिया। उसने पलिश्‍तियों के हाथ से मेतग-अम्‍माह नगर को छीन लिया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों