Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 शमूएल 19:40 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

40 राजा दाऊद ने नदी पार करने के बाद गिलगाल नगर में प्रवेश किया। किमहाम भी उसके साथ गया। यहूदा प्रदेश की सब जनता तथा इस्राएल की आधी जनता राजा के साथ गई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

40 राजा यरदन नदी को पार करके गिलगाल गया। किम्हाम उसके साथ गया, यहूदा के सभी लोगों तथा आधे इस्राएल के लोगों ने दाऊद को नदी के पार पहुँचाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

40 तब राजा गिल्गाल की ओर पार गया, और उसके संग किम्हाम पार हुआ; और सब सहूदी लोगों ने और आधे इस्राएली लोगों ने राजा को पार पहुंचाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

40 तब राजा गिलगाल की ओर पार गया, और उसके संग किम्हाम पार हुआ; और सब यहूदी लोगों ने और आधे इस्राएली लोगों ने राजा को पार पहुँचाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

40 राजा गिलगाल की ओर बढ़ते गए. किमहाम राजा के साथ था. राजा के साथ यहूदिया की सभी सेना और इस्राएल की आधी सेना थी.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

40 तब राजा गिलगाल की ओर पार गया, और उसके संग किम्हाम पार हुआ; और सब यहूदी लोगों ने और आधे इस्राएली लोगों ने राजा को पार पहुँचाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 शमूएल 19:40
6 क्रॉस रेफरेंस  

जब तक राजदण्‍ड का स्‍वामी न आए तब तक राजदण्‍ड यहूदा से दूर न होगा, और न प्रशासक का दण्‍ड उसके पैरों के मध्‍य से अलग होगा। समस्‍त जातियाँ उसकी आज्ञा का पालन करेंगी।


किन्‍तु अब अबशालोम, जिनको हमने अपना राजा अभिषिक्‍त किया था, युद्ध में मारे गए। अब हम राजा दाऊद को लौटा लाने के विषय में चुप क्‍यों हैं?’


अपने सेवक को लौटने की अनुमति दीजिए कि वह अपने ही नगर में मरे और अपने माता-पिता की कबर के पास गाड़ा जाए। हाँ, यह आपका सेवक, किमहाम आपकी सेवा में प्रस्‍तुत है। महाराज इसे अपने साथ जाने की अनुमति दीजिए। तब आपकी दृष्‍टि में जो भला हो वही इसके साथ कीजिए।’


इस्राएल प्रदेश के सब कुल लड़-झगड़ रहे थे। वे यह कहते थे, ‘राजा दाऊद ने हमें शत्रुओं के हाथ से मुक्‍त किया था। उन्‍होंने हमें पलिश्‍ती जाति के हाथ से छुड़ाया था। अब वह अबशालोम के कारण देश से भाग गए।


येशु के आगे-आगे और उनके पीछे आनेवाले लोग यह नारा लगा रहे थे, “दाऊद के वंशज की जय हो! जय हो! धन्‍य है वह, जो प्रभु के नाम पर आता है! सर्वोच्‍च स्‍वर्ग में जय हो! जय हो!”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों