Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 शमूएल 18:15 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

15 योआब के दस शस्‍त्रवाहक जवानों ने अबशालोम को घेर लिया। उन्‍होंने उस पर वार किया, और उसको मार डाला।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

15 योआब के साथ दस युवक थे जो उसे युद्ध में सहायता करते थे। वे दस व्यक्ति अबशालोम के चारों ओर आए और उसे मार डाला।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

15 तब योआब के दस हथियार ढोने वाले जवानों ने अबशालोम को घेर के ऐसा मारा कि वह मर गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

15 तब योआब के दस हथियार ढोनेवाले जवानों ने अबशालोम को घेर के ऐसा मारा कि वह मर गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

15 उसके बाद दस सैनिकों ने, जो योआब के हथियार उठानेवाले थे, अबशालोम को घेरकर उस पर वार कर उसे घात कर दिया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

15 तब योआब के दस हथियार ढोनेवाले जवानों ने अबशालोम को घेर के ऐसा मारा कि वह मर गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 शमूएल 18:15
9 क्रॉस रेफरेंस  

तेरे इस कार्य के फलस्‍वरूप अब तलवार तेरे परिवार से कभी दूर न होगी। तूने मेरा तिरस्‍कार किया, और ऊरियाह हित्ती की पत्‍नी को छीनकर उसे अपनी पत्‍नी बनाया।”


योआब ने कहा, ‘मैं तुम्‍हारे साथ इस प्रकार समय बर्बाद नहीं करूँगा।’ अत: उसने अपने हाथ में तीन बरछियाँ लीं, और अबशालोम के हृदय में भोंक दीं, जो बांज वृक्ष पर टंगा था और अब तक जीवित था।


तब योआब ने नरसिंगा फूंका और अपनी सेना को रोक दिया। उसके सैनिकों ने इस्राएली सेना का पीछा करना छोड़ दिया और वे लौट आए।


राजा दाऊद ने पुरोहित सादोक और एबयातर को यह सन्‍देश भेजा, ‘यहूदा प्रदेश के धर्मवृद्धों से यह कहो : “तुम राजा को उसके राजमहल में वापस लाने में सबसे पीछे क्‍यों रहना चाहते हो? इस्राएल प्रदेश से राजा के पास सन्‍देश आ गया है।


कि दुर्जन की विजय अल्‍पकालीन होती है, अधर्मी का आनन्‍द क्षणिक होता है,


मैंने एक महाबली दुर्जन को देखा था। वह बरगद वृक्ष के समान विशाल था।


बुरा मनुष्‍य विद्रोह की ही खोज में रहता है। उसको दबाने के लिए क्रूर दूत भेजा जाता है।


यदि किसी मनुष्‍य ने दूसरे की हत्‍या की है, तो वह मृत्‍यु पर्यन्‍त यहां वहां मारा-मारा फिरे; कोई भी व्यक्‍ति उसकी सहायता न करे।


जो दूसरे व्यक्‍ति के लिए गड्ढा खोदता है, वह स्‍वयं उसमें गिरेगा। जो चोरी के लिए दीवार में सेंध लगाता है, उसको सांप डसेगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों