2 शमूएल 14:21 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)21 तब राजा दाऊद ने योआब से कहा, ‘सुनो, मैं तुम्हारी बात स्वीकार करता हूँ। जाओ! युवक अबशालोम को वापस लाओ।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबल21 राजा ने योआब से कहा, “देखो मैं वह करूँगा जिसके लिये मैंने वचन दिया है। अब कृपया युवक अबशालोम को वापस लाओ।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible21 तब राजा ने योआब से कहा, सुन, मैं ने यह बात मानी है; तू जा कर अबशालोम जवान को लौटा ला। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)21 तब राजा ने योआब से कहा, “सुन, मैं ने यह बात मानी है; तू जाकर उस जवान अबशालोम को लौटा ला।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल21 तब राजा ने योआब को आदेश दिया, “सुनो, मैंने तुम्हारा यह प्रस्ताव स्वीकार किया. जाओ, उस युवा अबशालोम को यहां ले आओ.” अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201921 तब राजा ने योआब से कहा, “सुन, मैंने यह बात मानी है; तू जाकर उस जवान अबशालोम को लौटा ला।” अध्याय देखें |