2 शमूएल 12:27 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)27 योआब ने दाऊद को दूतों के हाथ यह सन्देश भेजा, ‘मैंने रब्बाह नगर पर आक्रमण किया, और नगर की जल-आपूर्ति करने वाले किले पर अधिकार कर लिया है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल27 योआब ने दाऊद के पास दूत भेजा और कहा, “मैंने रब्बा के विरुद्ध युद्ध किया है। मैंने जल के नगर को जीत लिया है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible27 तब योआब ने दूतों से दाऊद के पास यह कहला भेजा, कि मैं रब्बा से लड़ा और जल वाले नगर को ले लिया है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)27 तब योआब ने दूतों से दाऊद के पास यह कहला भेजा, “मैं रब्बा से लड़ा और जलवाले नगर को ले लिया है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल27 तब योआब ने दूतों द्वारा दावीद को यह संदेश भेजा, “मैंने रब्बाह नगर से युद्ध किया है, और मैंने जल नगर पर अधिकार भी कर लिया है. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201927 तब योआब ने दूतों से दाऊद के पास यह कहला भेजा, “मैं रब्बाह से लड़ा और जलवाले नगर को ले लिया है। अध्याय देखें |