Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 शमूएल 12:25 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

25 और उसने अपना यह प्रेमभाव नबी नातान के द्वारा प्रकट किया। नातान ने प्रभु के वचन के अनुसार उसका नाम यदीद्याह रखा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

25 यहोवा ने नबी नातान द्वारा सन्देश भेजा। नातान ने सुलैमान का नाम यदीद्याह रखा। नातान ने यह यहोवा के लिये किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

25 और उसने नातान भविष्यद्वक्ता के द्वारा सन्देश भेज दिया; और उसने यहोवा के कारण उसका नाम यदीद्याह रखा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

25 और उसने नातान भविष्यद्वक्‍ता के द्वारा सन्देश भेज दिया; और उसने यहोवा के कारण उसका नाम यदिद्याह रखा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

25 भविष्यद्वक्ता नाथान के द्वारा याहवेह ने एक संदेश भेजा. तब याहवेह की आज्ञा पर उन्होंने उसे येदीदियाह नाम दिया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

25 और उसने नातान भविष्यद्वक्ता के द्वारा सन्देश भेज दिया; और उसने यहोवा के कारण उसका नाम यदिद्याह रखा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 शमूएल 12:25
14 क्रॉस रेफरेंस  

दाऊद ने अपनी पत्‍नी बतशेबा को सान्‍त्‍वना दी। तब दाऊद उसके पास गया। उसने उसके साथ सहवास किया। फलत: बतशेबा ने एक पुत्र को जन्‍म दिया। दाऊद ने उसका नाम सुलेमान रखा। प्रभु ने बालक से प्रेम किया


योआब ने अम्‍मोनियों के रब्‍बाह नगर पर आक्रमण कर दिया, और जल-आपूर्ति करने वाले राज-किले पर अधिकार कर लिया।


उसी रात को प्रभु का यह सन्‍देश नातान को सुनाई दिया :


नबी नातान ने सुलेमान की मां बतशेबा से कहा, ‘क्‍या आपने यह नहीं सुना कि रानी हग्‍गीत का पुत्र अदोनियाह राजा बन गया है, और हमारे स्‍वामी दाऊद यह बात नहीं जानते हैं?


राजा को यह बताया गया, ‘नबी नातान आए हैं।” नातान राजा के सम्‍मुख उपस्‍थित हुआ। उसने भूमि पर मुंह के बल गिरकर राजा का अभिवादन किया।


किन्‍तु ये व्यक्‍ति अदोनियाह के साथ नहीं गए : पुरोहित सादोक, बनायाह बेन-यहोयादा, नबी नातान, शिमई, रेई तथा दाऊद के योद्धा।


क्षेत्रीय प्रशासकों का निरीक्षक : अजर्याह बेन-नातन; राजा का मित्र: जाबूद बेन-नातन;


देख, तुझे एक पुत्र उत्‍पन्न होगा। वह शान्‍ति-प्रिय होगा। मैं उसके चहुंओर के शत्रुओं से उसको मुक्‍त रखूंगा और शान्‍ति प्रदान करूंगा। उसका नाम सुलेमान होगा। मैं उसके शासनकाल में इस्राएली राष्‍ट्र को शान्‍ति और चैन प्रदान करूंगा।


ये पुत्र उसको यरूशलेम में उत्‍पन्न हुए थे : शिम्आ, शोबाब, नातान और सुलेमान। इनको बतशेबा ने जन्‍म दिया था, जो अम्‍मीएल की पुत्री थी।


क्‍या तुम्‍हें याद नहीं है कि इस्राएल देश के राजा सुलेमान ने गैरयहूदी कौम की स्‍त्रियों के कारण पाप किया था? विश्‍व के अनेक राष्‍ट्रों में राजा सुलेमान जैसा राजा नहीं हुआ है। परमेश्‍वर भी उसको प्‍यार करता था, और उसको समस्‍त इस्राएल देश का राजा भी बनाया था। पर राजा सुलेमान को ऐसी ही विदेशी कौमों की स्‍त्रियों ने पाप में डाला था।


वह बोल ही रहा था कि उन सब पर एक चमकीला बादल छा गया और उस बादल में से यह वाणी सुनाई पड़ी, “यह मेरा प्रिय पुत्र है। मैं इस पर अत्‍यन्‍त प्रसन्न हूँ। इसकी बात सुनो।”


और देखो, स्‍वर्ग से वह वाणी सुनाई दी, “यह मेरा प्रिय पुत्र है। मैं इस पर अत्‍यन्‍त प्रसन्न हूँ।”


मूसा ने बिन्‍यामिन कुल के विषय में यह कहा, ‘यह प्रभु का प्रियजन है। यह प्रभु के पास निरापद निवास करता है। प्रभु इसको दिन भर घेरे रहता है। वह इसकी दोनों पहाड़ियों के मध्‍य निवास करता है।’


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों