Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 राजाओं 25:21 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

21 वहां हमात देश के रिब्‍लाह नगर में बेबीलोन के राजा ने उनको कोड़े मारे, और मृत्‍यु-दण्‍ड दिया। यों यहूदा प्रदेश के निवासी अपने देश से निष्‍कासित हो गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

21 तब बाबेल के राजा ने उन्हें हमात देश के रिबला में ऐसा मारा कि वे मर गए। यों यहूदी बन्धुआ बन के अपने देश से निकाल दिए गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

21 तब बेबीलोन के राजा ने उन्हें हमात देश के रिबला में ऐसा मारा कि वे मर गए। यों यहूदी बन्दी बनके अपने देश से निकाल दिए गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

21 तब बाबेल के राजा ने हामाथ देश के रिबलाह नगर में इन सभी का वध कर दिया. इस प्रकार यहूदिया के निवासी अपने देश से बंधुआई में ले जाया गया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

21 तब बाबेल के राजा ने उन्हें हमात देश के रिबला में ऐसा मारा कि वे मर गए। अतः यहूदी बन्दी बनके अपने देश से निकाल दिए गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 राजाओं 25:21
18 क्रॉस रेफरेंस  

‘जब वे तेरे विरुद्ध पाप करेंगे (ऐसा कौन मनुष्‍य है, जिसने कभी पाप नहीं किया?) और तू उनसे क्रुद्ध होगा, उन्‍हें शत्रुओं के हाथ सौंप देगा कि वे उन्‍हें बन्‍दी बनाकर दूर अथवा समीप के, अपने देश में ले जाएं;


अत: प्रभु ने इस्राएल के सब वंशजों को अस्‍वीकार किया। उसने उनको दु:ख दिया और लुटेरों के हाथ में सौंप दिया, और अन्‍त में उनको अपने सम्‍मुख से निकाल दिया।


अत: अन्‍त में प्रभु ने इस्राएलियों को अपने सम्‍मुख से निकाल दिया, जैसा उसने अपने सेवक नबियों के मुख से कहा था। इस्राएली लोग स्‍वदेश से निकाल दिए गए, और असीरिया देश में आज तक निर्वासित हैं।


प्रभु ने कहा, ‘जैसे मैंने इस्राएल प्रदेश को अपने सम्‍मुख से हटा दिया है, वैसे यहूदा प्रदेश को भी हटा दूंगा। जिस यरूशलेम नगर को मैंने चुना था, उसको मैं त्‍याग दूंगा। जिस भवन के विषय में मैंने यह कहा था कि मैं वहां अपना नाम प्रतिष्‍ठित करूंगा उसको भी मैं त्‍याग दूंगा।’


बेबीलोन का राजा इन लोगों को भी बन्‍दी बनाकर यरूशलेम से बेबीलोन ले गया था: यहोयाकीन, उसकी मां, उसकी रानियां, उसके उच्‍चाधिकारी और नगर के प्रमुख व्यक्‍ति।


इसलिए मैं तुम को इस देश से उखाड़ कर ऐसे देश में फेंक दूंगा। जिसको न तुम्‍हारे पूर्वज जानते थे, और न तुम जानते हो। वहां तुम अन्‍य देवी-देवताओं की रात-दिन गुलामी करोगे, और मैं तुम पर कदापि कृपा नहीं करूंगा।” ’


बेबीलोन के राजा ने उनको मारने का आदेश दिया। हमात देश के रिबलाह नगर में उसने उनका वध करवा दिया। यों समस्‍त यहूदा प्रदेश के निवासी बन्‍दी बनकर स्‍वदेश से निष्‍कासित हो गए।


स्‍वयं प्रभु ने अपने क्रोध से उन्‍हें अन्‍य राष्‍ट्रों में तितर-बितर किया है; अब वह उन पर ध्‍यान नहीं देगा। लोगों ने पुरोहितों का सम्‍मान नहीं किया, और न ही धर्मवृद्धों पर दया की।


देख, मैं-प्रभु ने यह कहा है, और यह अवश्‍य पुरा होगा। मैं अपने निश्‍चय को नहीं बदलूंगा। मैं तुझ पर तरस खा कर तुझे जीवित नहीं छोड़ूंगा, और न ही अपने निश्‍चय के लिए मैं पछताऊंगा। ओ यरूशलेम नगरी, तेरे आचरण और व्‍यवहार के अनुरूप मैं तेरा न्‍याय करूंगा।’ स्‍वामी-प्रभु की यही वाणी है।


मैं दमिश्‍क नगर के उस पार तुम्‍हें निष्‍कासित कर दूंगा।’ प्रभु ने यह कहा। प्रभु का नाम ‘स्‍वर्गिक सेनाओं का परमेश्‍वर’ है।


‘प्रभु तुझ को और तेरे राजा को, जिसे तूने अपने ऊपर प्रतिष्‍ठित किया है, ऐसे देश में ले जाएगा, जिसको न तू जानता है और न तेरे पूर्वज जानते थे। वहाँ तू पराए देवताओं की, लकड़ी और पत्‍थर की मूर्तियों की पूजा करेगा।


प्रभु तुझको पृथ्‍वी के एक सीमांत से दूसरे सीमांत तक, पृथ्‍वी की विभिन्न जातियों में तितर-बितर कर देगा। वहाँ तू उन पराए देवताओं की लकड़ी और पत्‍थर की मूर्तियों की पूजा करेगा जिन्‍हें न तू जानता है और न तेरे पूर्वज जानते थे।


इस कारण प्रभु का क्रोध इस देश के प्रति भड़क उठा, और उसने इस पुस्‍तक में लिखित समस्‍त अभिशाप उस पर डाल दिए।


तो मैं आज आकाश और पृथ्‍वी को तुम्‍हारे विरुद्ध साक्षी देने के लिए बुलाता हूं: तुम उस देश में अविलम्‍ब मिट जाओगे जहां तुम यर्दन नदी को पार कर अधिकार करने के लिए जा रहे हो। तुम उस पर अधिक दिन तक जीवित नहीं रह सकोगे, वरन् पूर्णत: मिट जाओगे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों